ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब महंगी हुई UBER की सवारी, किराए में 50% की बढ़ोतरी

‘उबर’ इस वक्त देश के 29 शहरों में चल रही है और यूएस के बाद भारत कंपनी के लिए दूसरा बड़ा मार्केट है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑनलाइन टैक्सी उपलब्ध कराने वाली कंपनी ‘उबर’ ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी सर्विस 'UberGo' के किराए में 50% तक की बढ़ोतरी की है. यूएस बेस्ड इस कंपनी ने न्यूनतम किराया 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया है. वहीं राइड टाइम चार्ज 1 रुपये से बढ़ाकर 1.5 रुपये कर दिया है.

‘उबर’ अबतक 20 किलोमीटर तक की दूरी के 6 रुपये प्रति किलोमीटर और उसके बाद 12 रुपये प्रति किलोमीटर चार्ज करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी ने अपनी दूसरी सर्विस 'UberPOOL' और 'UberX' में भी राइड टाइम चार्ज बढ़ाकर 1.5 रु कर दिया है.

हमने 5 जनवरी 2017 से दिल्ली और एनसीआर में बेहतर सर्विस देने के लिए अपने रेट स्ट्रक्चर में बदलाव किया है.
प्रवक्ता, उबर कैब सर्विस

पिछले साल कंपनी ने 'upfront fare' पेश किया था. इसके तहत कंपनी अनुमानित समय, दूरी और लोकल ट्रैफिक का हिसाब लगाकर रेट पेश करती थी. लेकिन मांग बढ़ने के कारण किराए बदलते रहे.

उबर के लिए दूसरा बड़ा मार्केट है भारत

देश में सस्ते किराए पर ऑन डिमांड टैक्सी उपलब्ध कराना एक अहम फैक्टर है. ‘उबर’ भारत में कई दूसरी टैक्सी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर रही है, जिसमें ओला और मेरु जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं. ‘उबर’ इस वक्त देश के 29 शहरों में चल रही है और यूएस के बाद भारत कंपनी के लिए दूसरा बड़ा मार्केट है.

-इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×