दिल्ली सरकार ने GST को लेकर कारोबारियों के बीच फैले भ्रम और दूसरी तकनीकी परेशानियों को दूर करने के लिए हेल्प सेंटर शुरू करने की पहल की है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को बताया कि वित्त और राजस्व विभाग कारोबारियों की मदद के लिए 6 मोबाइल हेल्प वैन चलाई जाएंगी.
सिसोदिया ने बताया कि मोबाइल हेल्प सेंटर के तौर पर इन गाड़ियों में GST के जानकार अलग-अलग बाजारों में जाकर दुकानदारों को GST से जुड़ी कानूनी और तकनीकी परेशानियां दूर करने में मदद करेंगे.
छोटे-छोटे मार्केट में GST के हेल्प डेस्क स्टॉल भी लगाए जाएंगे. GST मोबाइल वैन और स्टॉल पर राजस्व विभाग के अधिकारी कारोबारियों की तुरंत मदद करेंगे.
GSTN की वेबसाइट में थोड़ी खामियां: सिसोदिया
इससे पहले सिसोदिया ने GST के दिल्ली मुख्यालय का दौरा किया. इसमें दिल्ली सरकार का GST सुविधा केंद्र कार्यरत है. इसके कामकाज पर सिसोदिया ने संतोष जताते हुए कहा कि सुविधा केंद्र बेहतर तरीके से काम कर रहा है.
उन्होंने बताया कि रोजाना सैकड़ों लोगों की समस्याओं और चिंताओं का इसमें समाधान किया जाता है. इस दौरान सिसोदिया ने GST नेटवर्क की वेबसाइट का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अभी इसमें कुछ कमियां हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही ये कमियां ठीक हो जाएंगी.
हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)