ADVERTISEMENTREMOVE AD

PF अकाउंट बैलेंस पर आपको मिलेगा कितना ब्याज, मार्च में तय करेगा EPFO

वित्तीय वर्ष के लिए आमदनी अनुमान (इनकम प्रोजेक्शन) के आधार पर निर्णय लिया जाएगा- EPFO

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भविष्य निधि (PF) अकाउंट में जमा राशि पर आपको कितना ब्याज मिलेगा, क्या यह मौजूदा 8.5% पर बना रहेगा या सरकार आपकी जेबों पर मेहरबान होगी और इसे बढ़ा देगी. आपको इन सवालों का जवाब जल्द ही मिल जायेगा. एंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) में निर्णय लेने वाली एक शीर्ष संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) अगले महीने मार्च में अपनी एक बैठक में कर्मचारियों के PF पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर पर फैसला करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2021-22 के लिए ईपीएफ ब्याज दर के बारे में न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताते हुए केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सीबीटी की बैठक मार्च में गुवाहाटी में होगी, जहां 2021-22 के लिए ब्याज दर के प्रस्ताव को सूचीबद्ध किया जाएगा क्योंकि यह वित्तीय वर्ष के अंत में है."

पीटीआई ने सीबीटी के प्रमुख यादव से पूछा कि जो ब्याज दर 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी तय की गई थी क्या वही दर 2021-22 के लिए भी बरकरार रहेगी, इस पर यादव ने कहा कि, "वित्तीय वर्ष के लिए आमदनी अनुमान (इनकम प्रोजेक्शन) के आधार पर निर्णय लिया जाएगा."

सीबीटी जब ईपीएफ जमा पर ब्याज दर तय कर लेता है, तो इसे वित्त मंत्रालय को सहमति के लिए भेजा जाता है. EPFO सरकार द्वारा वित्त मंत्रालय के माध्यम से इसकी पुष्टि करने के बाद ही ब्याज दर लागू करता है.

बता दें कि मार्च 2020 में, EPFO ​​ने ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को 8.65 फीसदी से घटा कर 8.5 फीसदी कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×