ADVERTISEMENTREMOVE AD

Game of Thrones का दूसरा एप‍िसोड ऑन एयर होने से पहले हुआ लीक

रविवार को इस सीजन का 2 एपिसोड टेलीकास्ट होना था. लेकिन इसके शेड्यूल टाइम से 2 घंटे पहले ही एपिसोड ऑनलाइन लीक हो गया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गेम ऑफ थ्रोन्स का 8वां सीजन रिलीज हो चुका है और फैंस में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज है. रविवार को इस सीजन का दूसरा एपिसोड टेलीकास्ट होना था. लेकिन इसके शेड्यूल टाइम से 2 घंटे पहले ही एपिसोड ऑनलाइन लीक हो गया, जिसके बाद लीक अलर्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल सोशल मीडिया पर फैंस लीक अलर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और ये दावा कर रहे हैं कि जर्मनी में अमेजॉन प्राइम पर इस एपिसोड को द‍िखाया गया है. इससे पहले भी पहला एपिसोड लीक होने की खबरें सामने आईं थीं. गेम ऑफ थ्रोन्स का पहला एपिसोड पिछले हफ्ते रिलीज किया था.

लंबे इंतजार के बाद फाइनल सीजन का पहला एपिसोड दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने में कामयाब रहा. ये एपिसोड दर्शकों को थोड़ा सा स्लो जरूर लगा, लेकिन हर किरदार ने फैंस को खुश कर दिया. इस एपिसोड में एकाध को छोड़कर कुछ बड़े खुलासे जरूर हुए जिन्होंने फैंस का क्रेज बनाए रखा और फैंस बेसब्री से दूसरे एपिसोड का इंतजार करने लगे.

यह भी पढ़ें: ‘केवाड़ पकड़ा हो...’,भोजपुरी में GOT के चुनिंदा डायलॉग

दुनिया के सबसे पॉप्युलर शो ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ के आठवें सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ये वेब सीरीज का आखिरी सीजन है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेम ऑफ थ्रोंस को दुनिया का सबसे पॉप्युलर टीवी शो कहा जाता है. पिछला सीजन रिलीज होने से पहले ही शो के एपिसोड्स लीक हो गए थे. इसलिए इस बार इस मामले को लेकर मेकर्स ने खास एहतियात बरती थी, लेकिन इसके बावजूद एपिसोड लीक होने की खबरें सामने आ रहीं हैं.

यह भी पढ़ें: Game of Thrones: नॉस्टेल्जिया से भरा है 8वें सीजन का पहला एपिसोड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×