ADVERTISEMENTREMOVE AD

EPFO की नई सुविधा,अब पोर्टल से UAN जेनरेट करें पीएफ अकाउंट होल्डर

ऑनलाइन UAN हासिल करने की सुविधा से कंपनियों के लिए कर्मचारियों की संख्या छिपाना मुश्किल हो जाएगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएफ में योगदान करने वाले कर्मचारी अब ऑनलाइन यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN जेनरेट कर सकेंगे. ईपीएफओ ने ऐसी फैसिलिटी शुरू की है, जिससे कर्मचारियों को UAN के लिए अपने एंप्लॉयर पर निर्भर नहीं रहना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब कोई भी कर्मचारी सीधे EPFO की साइट पर UAN हासिल कर सकता है. इसके लिए उन्हें इस कंपनी या संगठन की अनुमति की जरूरत नहीं होगी, जिसके लिए वे काम करते हैं. अब तक उन्हें UAN के लिए एंप्लॉयर के जरिये अप्लाई करना पड़ता है. UAN होने से नौकरी बदलने पर कर्मचारियों को पीएफ ट्रांसफर के लिए अप्लाई नहीं करना पड़ता है. यह यूएएन कर्मचारियों के पास हमेशा रहता है.

अब डिजिलॉकर पर डाउनलोड कर सकेंगे पेंशन पेमेंट ऑर्डर

ईपीएफओ ने 65 लाख पेंशनर्स को उनके पेंशन से जुड़े डॉक्यूमेंट ऑनलाइन ही डाउनलोड करने की सुविधा मुहैया करा दी है. अब ये पेंशनर्स डिजिलॉकर पर पेंशन पेमेंट ऑर्डर यानी PPO डाउनलोड कर सकेंगे. दरअसल अब ईपीएफओ ने डिजिलॉकर के साथ इंटिग्रेट कर लिया है ताकि इलेक्ट्रॉनिक पीपीओ का डिपोजिटरी क्रिएट हो सके. इसे कर्मचारी एक्सेस कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

EPFO की इस पहल का फायदा यह भी है कि अब कर्मचारी या संगठन अपने कर्मचारियों की असल संख्या नहीं छिपा सकेंगे. EPFO के नियमों के मुताबिक कोई भी औपचारिक कंपनी, जिसमें 20 से ज्यादा लोग काम करते हैं उन्हें ईपीएफओ के जरिये सोशल सिक्योरिटी देनी होगी. पीएफ खाते में कर्मचारी और एंप्लॉयर दोनों 12-12 फीसदी का योगदान करते हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ऑनलाइन पीएफ निकालने की सुविधा भी बहाल हो गई है. ईपीएफओ ईपीएफ खाते से आंशिक निकासी की भी अनुमति देता है.पीएफ धारकों के सुविधा के लिए यह सुविधा बहाल की गई है. हालांकि इसके लिए यूएएन एक्टिव होना जरूरी है. ईपीएफओ को 6 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइवर हैं. यह 12.7 लाख करोड़ के फंड को मैनेज करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×