ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rakesh Jhunjhunwala की राय- Crypto एक दिन खत्म हो जाएगा

मेटल, इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्पिटलिटी शेयर्स में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी-राकेश झुनझुनवाला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Rakesh Jhunjhunwala on Cryptocurrencies: भारत के 'वॉरेन वफेट' माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी एक दिन खत्म हो जाएगा. हालांकि इसका बड़ा असर इक्विटी मार्केट पर नहीं पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाई वैल्यूएशन वाले स्टॉक्स की हो रही पिटाई

न्यूज चैनल 'ET Now' को दिए एक इंटरव्यू में झुनझुनवाला ने कहा कि अभी उन शेयरों की पिटाई हो रही है जिनकी वैल्यूएशन हाइप के कारण काफी अधिक हो गई थी. उनका ये भी मानना है कि निफ्टी के 15,000 स्तर के नीचे जाने की संभावना काफी कम है.

'बिग बुल' का मानना है साल 2022 भी भारतीय बाजार के लिए अच्छा रहेगा. कॉर्पोरेट प्रॉफिट में अच्छे ग्रोथ की संभावना है इसलिए इस साल भी हमें इक्विटी मार्केट से पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिलेगा. मार्केट इन्फेलेशन के लिए तैयार है.

मोदी सरकार से खुश

झुनझुनवाला ने सरकार द्वारा उठाय जा रहे कदमों पर कहा कि-

मोदी सरकार जो भी कदम उठा रही है वो लॉन्ग टर्म फायदे के लिए है, न कि शॉर्ट टर्म फायदे के लिए. देश में कोई पूंजीवाद या समाजवाद नहीं है बल्कि 'यथार्थवाद' है. सरकार निजी क्षेत्र के निवेश में सुधार पर ध्यान केंद्रित कर रही है. विकास सबसे महत्वपूर्ण चीज है, और सभी भारतीयों के लाभ में है. केवल विकास के साथ ही आप अधिक सामाजिक कल्याण और नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

झुनझुनवाला ने कहा कि टैक्स कलेक्शन वर्तमान अनुमान से कहीं अधिक होने की संभावना है.

बिग बुल मानते हैं भारत में व्यापार करना (इज ऑफ डूइंग बिजनेस) आसान हो रहा है और सरकार द्वारा चलाई जा रही PLI (प्रोफक्शन लिंकड इंसेंटिव) स्कीम हिट होगी. भारत 10% ग्रोथ रेट का सपना देख रहा है, और ये संभव है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेटल, इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्पिटलिटी पर बुलिश

दिग्गज निवेशक ने बताया कि ''आने वाले समय में मेटल, इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्पिटलिटी शेयर्स में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) स्टॉक्स में अभी री-रेटिंग शुरू हुई है. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग वैसी कंपनियां होती है जिसपर सरकार का कंट्रोल होता है. आने वाले समय में PSU बैंक प्राइवेट बैंक को काफी बड़े मार्जिन के साथ आउटपरफॉर्म करेंगे.''

टाटा ग्रुप की एक और कंपनी की तलाश में बिग बुल

झुनझुनवाला ने कबूला कि उनसे फार्मा स्टॉक्स चुनने में गलती हुई. और इस वजह से वो अपने चॉइस से नाराज हैं.

उन्होंने कहा कि वह अभी भी टाटा समूह की कंपनियों पर बुलिश है, और अगली टाटा समूह की कंपनी की तलाश कर रहे हैं, जो परिवर्तन के कगार पर है. उन्होंने कहा, "जब टाटा मोटर्स की बात आती है तो मैं वेकिल स्पेस को लेकर बहुत उत्साहित हूं. टाटा मोटर्स सबसे बड़ी ग्लोबल कंपनी बन रही है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×