अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं, तो ये खबर आपके लिए है. SBI 1 दिसंबर से अपनी सेवाओं में कुछ बदलाव करने जा रहा है. इनमें कुछ सेवाओं को बैंक बंद कर देगा और कुछ सेवाओं का इस्तेमाल आप बैंक की शर्तों को पूरा करने के बाद कर पाएंगे.
आइए जानते हैं कि कौन सी हैं SBI की वो चार सेवाएं, जो 1 दिसंबर से हो जाएंगी बंद.
1. मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराया, तो बंद हो जाएगी नेट बैंकिंग
SBI ने अपने सभी खाताधारकों से अपने खाते को मोबाइल नंबर के साथ लिंक कराने की अपील की है. ऐसा नहीं करने पर बैंक आपकी ऑनलाइन नेट बैंकिंग सुविधा को ब्लॉक कर देगा. बैंक ने खाते को मोबाइल नंबर से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की है. बैंक ने कहा है कि मोबाइल नंबर को खाते से लिंक न कराने वालों की नेट बैंकिंग 1 दिसंबर से ब्लॉक कर दी जाएगी.
ऐसे में आप बतौर खाता धारक अन्य सेवाओं का लाभ तो उठा पाएंगे, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
2. पेंशन खाताधारकों के लिए लोन स्कीम हो जाएगी खत्म
जिन लोगों की पेंशन SBI के खाते में आती है, उनके लिए बैंक ने खास ऑफर की शुरुआत की थी. बैंक ने फेस्टिव सीजन में पेंशन पाने वालों के लिए लोन की शुरुआत की थी. इस स्कीम में पेंशनर्स को बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के लोन मिल रहा था. लेकिन अब 30 नवंबर को SBI की ये स्कीम खत्म हो रही है.
3. लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कराया, तो रुक सकती है पेंशन
जिन पेंशन धारकों की पेंशन SBI के खाते में आती है, उन्हें बैंक में 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होगा. जो लोग 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करा पाएंगे, बैंक उनकी पेंशन रोक सकती है.
4. SBI वॉलेट में हैं पैसे, तो 30 नवंबर तक कर लीजिए खर्च
SBI ने अपने मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को बंद करने का फैसला किया है. 30 नवंबर से इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. अगर आप भी SBI Buddy का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 30 नवंबर तक वॉलेट में बची राशि को खर्च कर लीजिए. SBI ने अपने इस मोबाइल वॉलेट की शुरुआत अगस्त 2015 में शुरू की थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वॉलेट के बंद करने के पीछे बैंक का YONO SBI ऐप है. इस ऐप में SBI Buddy से ज्यादा फीचर्स हैं, इसीलिए Buddy को बंद किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)