ADVERTISEMENTREMOVE AD

SIP Tips: गिरते शेयर बाजार में निवेश का मौका, कैसा है एसआईपी में निवेश का ऑप्शन

SIP में निवेश करना अच्छा आईडिया, उस पर मार्केट के उतार चढ़ाव का असर उतना नहीं पड़ता.- Expert Advice

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शेयर मार्केट (Share Market) अपने गिरावट के दौर से गुजर रहा है, निवेशक निराश हैं. लेकिन कई ऐसे नए निवेशक हैं, जो निवेश करना चाहते हैं. लेकिन गिरता बाजार उन्हें लगातार निराश कर रहा है. ऐसे में म्यूचुअल फंड अभी भी निवेशकों की पसंद बनी है.

गिरते हुए बाजार में भी आप अपने फाइनेंशियल गोल को पूरा कर सकते हैं, SIP यानि Systematic Investment Plan में निवेश करना सबसे अच्छा तरीका है. आइए जानते हैं कैसे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SIP की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई बहुत बड़ा फंड निवेश के लिए नहीं लगता, कम से कम 100 रुपये भी निवेश किए जा सकते हैं और एक बड़ा अमाउंट भी निवेश किया जा सकता है. फाइनेंशियल प्लानर अनमोल गुप्ता ने क्विंट हिंदी को बताया कि मार्केट में बहुत उतार चढ़ाव होता रहता है और हमेशा होता है, SIP में इसी लिए आपको निवेश करना चाहिए, क्योंकि उस पर मार्केट के उतार चढ़ाव का असर उतना नहीं पड़ता.

सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल प्लानर जितेंद्र सोलंकी ने क्विंट हिंदी को बताया कि, जिन्होंने SIP में निवेश किया हुआ है उन्हें आगे भी निवेश जारी रखना चाहिए, SIP को लेकर इस आधार पर बदलाव करने की ना सोचें कि मार्केट में लगातार उतार चढ़ाव हो रहे हैं.

देखिए एक उदाहरण से आपको बताते हैं, अगर आप 2000 रुपये की SIP शुरू करते हैं तो 60 महीने बाद इसकी मेच्यॉरिटी पर 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है और रिटर्न लगभग 1.5 लाख रुपये होगा. ऐसा बेसिक केलकुलेशन आप किसी भी निवेश करने वाली एप पर कर सकते हैं.

0

गिरावट के दौर में SIP शुरू करने का आइडिया कैसा?

क्विंटी हिंदी से बातचीत में जितेंद्र सोलंकी ने कहा कि, जब मार्केट गिर रहा है तब SIP में निवेश इसलिए फायदेमंद हो जाता है, क्योंकि इसी समय आप ज्यादा यूनिट जनरेट कर सकते हैं. SIP में आप किसी लार्ज कैप इंडेक्स फंड में निवेश से शुरुआत कर सकते हैं. फिर धीरे-धीरे मिड कैप में भी पैसा लगा कर अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया जा सकता है. अगर आप SIP करेंगे तो आप इनवेस्टमेंट की प्रक्रिया से जुड़े रहेंगे.

वो आगे कहते हैं कि देखिए मार्केट को प्रिडिक्ट करना आसान नहीं है कि वो गिर रहा है या बढ़ रहा है. अब केवल दिमाग में रखें कि आपको लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करना है, तब आपको इन मार्केट के उतार चढ़ाव का असर नहीं पड़ेगा. बल्कि आपको ये एक अवसर की तरह लगेगा.

Biz2Credit के को-फाउंडर और सीईओ रोहित अरोड़ा ने क्विंट हिंदी से बातचीत में कहा कि, इस समय SIP में पैसा लगाए लेकिन थोड़ा समझदारी से..आप 60-80 फीसदी SIP ऐसे फंड में डाले जो डेट फंड (Debt Fund) हो और बाकी 20-30 फीसदी पैसा ऐसे SIP फंड में डालें जो Equity फंड हो.

रोहित अरोड़ा का कहना है कि महंगाई, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और US फेड द्वारा रेट्स बढ़ने के कारण शेयर मार्केट पर दबाव रहेगा कम से कम 6 महीना और, जुलाई और अगस्त में मार्केट में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. इसलिए फिलहाल ऐसे SIP चुने जो Debt फंड हो.

कुछ एसआईपी जिनमें आप निवेश कर सकते हैं. HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड – डायरेक्ट प्लान– ग्रोथ, TATA बैलेंस्ड एडवांटेज फंड– डायरेक्ट प्लान– ग्रोथ, ICICI प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड – डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ और एडलवाइस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड – डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ जैसे कुछ अन्‍य म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×