ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार पर बजट का असर, सेंसेक्स में 700 अंकों की गिरावट

सेंसेक्स और शेयर बाजार के साथ रुपये में भी गिरावट जारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बजट के बाद देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को तेज गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दोपहर में 704 अंकों की गिरावट के साथ 35,201 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 230 अंकों की कमजोरी के साथ 10,786 पर कारोबार करते देखे गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 199.06 अंकों की गिरावट के साथ 35,707.60 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.7 अंकों की गिरावट के साथ 10,938.20 पर खुला.

0

रुपये में गिरावट जारी

राजकोषीय घाटा बढ़ने की चिंताओं के कारण इंटरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 16 पैसे गिरकर 64.18 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. सरकार ने गुरुवार को बजट में शेयर बाजार की एक लाख से अधिक की लॉन्गटर्म इंवेस्टमेंट इनकम पर 10 प्रतिशत टैक्स लगा दिया, जिसके बाद मुद्रा बाजार में उथल-पुथल आ गया.

कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की डॉलर मांग आने और घरेलू शेयर बाजारों के गिरावट में खुलने से भी रुपये पर दबाव रहा है. पिछले कारोबारी दिवस यह 44 पैसे गिरकर दो सप्ताह के निचले स्तर 64.02 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया था.

ये भी देखें-बजट 2018: शेयर बाजार और बॉन्ड बाजार का ये रिश्ता क्या कहलाता है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×