ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस Jio की वजह से एयरटेल को हर 3 महीने में 550 करोड़ का नुकसान

एयरटेल ने कहा है कि जियो के नेटवर्क से कॉल्स की ‘सुनामी’ में हर 3 महीने में कंपनी को 550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस जियो के आने के बाद से एयरटेल को हर तीन महीने में 550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. भारती एयरटेल ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो के उस दावे को भी खारिज किया कि कॉल कनेक्शन फीस से मौजूदा आपरेटरों ने भारी मुनाफा कमाया है. एयरटेल ने कहा है कि इसके उलट जियो के नेटवर्क से कॉल्स की 'सुनामी' में हर 3 महीने में कंपनी को 550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘MTC को खत्म करने की मांग एक चाल है’

सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने शुक्रवार को कहा है कि जियो की मोबाइल टर्मिनेशन शुल्क (MTC) को खत्म करने की मांग उसकी चाल है, जिससे बाजार को बिगाड़ा जा सके. कंपनी ने कहा है कि रिलायंस जियो का MTC से एयरटेल को अतिरिक्त आमदनी का आरोप न केवल झूठा है बल्कि हास्यास्पद भी है.

एयरटेल ने कहा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने 14 पैसे प्रति मिनट का MTC तय किया है.

ये लागत से भी कम बैठता है जो 35 पैसे प्रति मिनट बैठती है. कंपनी ने कहा कि रिलायंस जियो के नेटवर्क से कॉल्स की सूनामी से एयरटेल को अपने नेटवर्क पर प्रति मिनट 21 पैसे का नुकसान हुआ.

इससे एयरटेल को प्रति तिमाही 550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

0

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×