ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनिल अंबानी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, पैसा चुकाएं वरना जाएंगे जेल

Ericcson case में अनिल अंबानी 450 करोड़ चुकाएं या जेल जाएं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी को तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें अदालत की अवमानना का दोषी ठहराते हुए आदेश दिया है कि अगर वो एरिक्सन इंडिया को चार हफ्ते में 453 करोड़  रुपये अदा नहीं करते तो जेल जाएंगे.

कोर्ट ने साफ कहा है कि रकम नहीं दे पाए तो अनिल अंबानी और उनकी कंपनी के दो निदेशकों तीन महीने के लिए जेल चले जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी और उनकी कंपनी के दो निदेशकों पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. एक महीने के अंदर जुर्माने की रकम न जमा करने पर एक और महीने की जेल होगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहिंग्टन नरीमन और जस्टिस विनीत शरण ने एरिक्सन रिलायंस कम्यूनिकेशन में 13 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इससे पहले एरिक्सन ने अनिल अंबानी के लिए जेल की सजा की मांग की थी.

एरिक्सन का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने उसका 550 करोड़ बकाया चुकाने का आदेश दिया था. जिसे अंबानी ने अदा नहीं किया था

एरिक्सन  की ओर से वकील दुष्यंत दवे ने कहा था कि रिलायंस कम्यूनिकेशन बगैर किसी शर्त के यह रकम अदा करे.

0

क्या है मामला?

एरिक्सन रिलायंस कम्यूनिकेशन की वेंडर थी. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में रिलायंस के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दायर किया था. एरिक्सन का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद रिलायंस कम्यूनिकेशन इसके 550 करोड़ का बकाया नहीं अदा कर रही है. अदालत ने रकम अदा करने के लिए सितंबर तक का वक्त दिया था. दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी की कंपनी की ओर से और वक्त दिए जाने की मांग खारिज कर दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एरिक्सन का आरोप,अनिल अंबानी जान-बूझ कर नहीं दे रहे थे पैसा

एरिक्सन का कहना था कि अनिल अंबानी और रिलायंस कम्यूनिकेशन का इरादा शुरू से इसका पैसा देने का नहीं था. पहले दिन से ही कंपनी अदालत के आदेश की अवहेलना कर रही है. एरिक्सन के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल की कंपनी ने रिलायंस पर विश्वास किया था. लेकिन कुछ लोग सोचते हैं वे देश के विशिष्ट लोग हैं और अदालत को बेवकूफ बना लेंगे.

अंबानी की ओर से पक्ष रखते हुए मुकुल रोहतगी ने कहा कि 550 करोड़ रुपये की अदायगी शर्त के साथ बंधी थी. इसके मुताबिक रिलायंस कम्यूनिकेशन की संपत्ति रिलायंस जियो इन्फोकॉम पर बेचने के बाद ही एरिक्सन को यह पैसा मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×