सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी को तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें अदालत की अवमानना का दोषी ठहराते हुए आदेश दिया है कि अगर वो एरिक्सन इंडिया को चार हफ्ते में 453 करोड़ रुपये अदा नहीं करते तो जेल जाएंगे.
कोर्ट ने साफ कहा है कि रकम नहीं दे पाए तो अनिल अंबानी और उनकी कंपनी के दो निदेशकों तीन महीने के लिए जेल चले जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी और उनकी कंपनी के दो निदेशकों पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. एक महीने के अंदर जुर्माने की रकम न जमा करने पर एक और महीने की जेल होगी.
रोहिंग्टन नरीमन और जस्टिस विनीत शरण ने एरिक्सन रिलायंस कम्यूनिकेशन में 13 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इससे पहले एरिक्सन ने अनिल अंबानी के लिए जेल की सजा की मांग की थी.
एरिक्सन का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने उसका 550 करोड़ बकाया चुकाने का आदेश दिया था. जिसे अंबानी ने अदा नहीं किया था
एरिक्सन की ओर से वकील दुष्यंत दवे ने कहा था कि रिलायंस कम्यूनिकेशन बगैर किसी शर्त के यह रकम अदा करे.
क्या है मामला?
एरिक्सन रिलायंस कम्यूनिकेशन की वेंडर थी. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में रिलायंस के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दायर किया था. एरिक्सन का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद रिलायंस कम्यूनिकेशन इसके 550 करोड़ का बकाया नहीं अदा कर रही है. अदालत ने रकम अदा करने के लिए सितंबर तक का वक्त दिया था. दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी की कंपनी की ओर से और वक्त दिए जाने की मांग खारिज कर दी थी.
एरिक्सन का आरोप,अनिल अंबानी जान-बूझ कर नहीं दे रहे थे पैसा
एरिक्सन का कहना था कि अनिल अंबानी और रिलायंस कम्यूनिकेशन का इरादा शुरू से इसका पैसा देने का नहीं था. पहले दिन से ही कंपनी अदालत के आदेश की अवहेलना कर रही है. एरिक्सन के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल की कंपनी ने रिलायंस पर विश्वास किया था. लेकिन कुछ लोग सोचते हैं वे देश के विशिष्ट लोग हैं और अदालत को बेवकूफ बना लेंगे.
अंबानी की ओर से पक्ष रखते हुए मुकुल रोहतगी ने कहा कि 550 करोड़ रुपये की अदायगी शर्त के साथ बंधी थी. इसके मुताबिक रिलायंस कम्यूनिकेशन की संपत्ति रिलायंस जियो इन्फोकॉम पर बेचने के बाद ही एरिक्सन को यह पैसा मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)