ADVERTISEMENTREMOVE AD

एप्पल को 6 बिलयन डॉलर्स का नुकसान, CEO टिम कुक बोले-कोरोना का असर

चिप की कमी और महामारी में निर्माण में हुई देरी के कारण कंपनी को चौथी तिमाही में यह नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोबाइल टेक कंपनी एपल (Apple) को 6 बिलियन डॉलर्स लगभग 44, 890 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है. चिप की कमी के कारण और महामारी में निर्माण में हुई देरी की वजह से कंपनी को चौथी तिमाही में यह नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा कि "जितना सप्लाई में दिक्कतों की अपेक्षा थी उससे ज्यादा ही समस्या हुई, साथ ही साथ दक्षिण पूर्व एशिया में महामारी से संबंधित विनिर्माण व्यवधान थे. जबकि एपल ने अक्टूबर के अंत तक उन दक्षिण पूर्व एशियाई सुविधाओं में "महत्वपूर्ण सुधार" देखा, चिप की कमी बनी हुई है और अब "हमारे अधिकांश उत्पादों" को प्रभावित कर रही है".

टिम कुक ने कहा कि "हम वह सब कुछ कर रहे हैं जो हम ज्यादा से ज्यादा चिप्स जुटाने के लिए कर सकते हैं और यह भी सुनिश्चित करने के लिए कि हम जितनी जल्दी हो सके आगे बढ़ रहे हैं, इसके लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं वह भी कर रहे हैं."

आगे उन्होंने कहा

कंपनी को दिसंबर में समाप्त होने वाली तिमाही में वृद्धि की उम्मीद है. विश्लेषकों का अनुमान है कि यह 7.4 प्रतिशत बढ़कर 119.7 अरब डॉलर (करीब 8,95,413 करोड़ रुपए) हो जाएगा." हम साल दर साल डिमांड में वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं. लेकिन हम यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि हम मांग में 6 अरब डॉलर से अधिक की कमी करने जा रहे हैं.
टिम कुक
0

कैसा रहा एप्पल का हिसाब-किताब?

Refinitiv डेटा के अनुसार,एप्पल ने कहा कि चौथी तिमाही में iPhone की बिक्री 38.9 बिलियन डॉलर लगभग 2,90,968 करोड़ रुपए थी, जो 41.5 बिलियन डॉलर लगभग 3,10,415 करोड़ रुपए के अनुमान से कम है.

Refinitiv डेटा के मुताबिक, कंपनी का एक्सेसरीज सेगमेंट, जिसमें इसके AirPods वायरलेस हेडफोन जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं, इसकी बिक्री से 8.8 बिलियन डॉलर लगभग 65,837 करोड़ रुपए आया, जो विश्लेषकों की 9.3 बिलियन डॉलर लगभग 69,575 करोड़ रुपए की अपेक्षा से आधा बिलियन डॉलर कम है.

बाकि सेगमेंट की बात करें तो उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है. Refinitiv डेटा के मुताबिक, iPads और Mac की बिक्री 8.3 बिलियन डॉलर लगभग 65,823 करोड़ रुपए और 9.2 बिलियन डॉलर लगभग 68,815 करोड़ रुपए थी, जबकि विश्लेषकों का अनुमान $7.2 बिलियन लगभग 53,855 करोड़ रुपए और 9.2 बिलियन डॉलर था.

कंपनी का सर्विस सेक्टर- जिसमें इसका ऐप स्टोर शामिल है, इसकी बिक्री $18.3 बिलियन लगभग 1,36,897 करोड़ रुपए थी, जो कि $17.6 बिलियन लगभग 1,31,661 करोड़ रुपए की विश्लेषकों की अपेक्षाओं की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है.

कुक ने बताया कि एप्पल के पास अब उसके प्लेटफॉर्म पर 745 मिलियन पेड ग्राहक हैं, जो एक तिमाही पहले बताए गए 700 मिलियन से अधिक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×