ADVERTISEMENTREMOVE AD

एटलस फैक्ट्री बंद: मायावती,प्रियंका का निशाना-नौकरियां बचाए सरकार

एटलस कंपनी का कहना है कि उनके पास फैक्ट्री को चलाने के पैसे नहीं हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश की मशहूर साइकिल कंपनी एटलस ने आर्थिक मंदी के चलते अपने करीब 1 हजार कर्चमारियों को काम से हटा दिया है. गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित सबसे बड़े प्रोडक्शन प्लांट को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. कर्मचारियों के लिए गेट के बाहर एक नोटिस चिपकाया गया है, जिसमें लिखा है कि कंपनी के पास फैक्ट्री को चलाने के पैसे नहीं हैं. एटलस कंपनी के इस कदम के बाद विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नौकरियों को बचाए सरकार: प्रियंका

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा कि उद्योगों के लिए दिया आर्थिक पैकेज सिर्फ एक घोषणा थी और यह सरकार का कर्तव्य है कि वह नौकरियों को बचाए. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया,

“कल विश्व साइकिल दिवस के मौके पर साइकिल कंपनी एटलस की गाजियाबाद स्थित फैक्ट्री बंद हो गई. 1000 से ज्यादा लोग एक झटके में बेरोजगार हो गए.”

उन्होंने कहा, "सरकार के प्रचार में तो सुन लिया कि इतने का पैकेज, इतने एमओयू, इतने रोजगार लेकिन असल में तो रोजगार खत्म हो रहे हैं. फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं."

पार्टी की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा, "लोगों की नौकरियां बचाने के लिए सरकार को अपनी नीतियां और योजना स्पष्ट करनी पड़ेगी."

तुरंत ध्यान दे सरकार: मायावती

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एटलस साइकिल की फैक्ट्री बंद होने पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने सरकार से इस पर तुरंत ध्यान देने की मांग भी उठाई है. मायावती ने ट्विटर पोस्ट में लिखा,

“ऐसे समय जबकि लॉकडाउन के कारण बंद पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज आदि सरकारी मदद देने की बात की जा रही है, जबकि यूपी के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री के धन अभाव में बन्द होने की खबर चिंताओं को बढ़ाने वाली है. सरकार तुरन्त ध्यान दे तो बेहतर है.”

बता दें कि एटलस कंपनी ने कहा है कि हम कई सालों से भारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. हमारे सभी फंड खर्च हो गए हैं. अब हमारे पास कोई अन्य आय के स्रोत नहीं बचे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×