ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक ऑफ बड़ौदा लौटा सकता है मार्च महीने की कार और होम लोन EMI

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि उसका ऑफर सिर्फ होम और ऑटो लोन कस्टमर्स के लिए है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरबीआई की ओर से बैंकों को अपने लोन कस्टमर्स को तीन महीने का ईएमआई ब्रेक देने के निर्देश के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिटेल कस्टमर्स को मार्च में कटी EMI को रिफंड का ऑप्शन दिया है. यह ऑफर सिर्फ होम और ऑटो लोन लेने वालों के लिए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और सीईओ संजीव चड्ढा के मुताबिक , 1 मार्च, 2020 से 31 मई, 2020 तक की EMI बाद में जमा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मामले हैं, जिनमें RBI का निर्देश आने से पहले ही किस्त काट ली गई है.

ऑफर सिर्फ होम और ऑटो लोन कस्टमर्स के लिए

संजीव चड्ढा ने कहा, ‘उन मामलों में हम अपने लोन कस्टमर्स ( होम और ऑटो लोन लेने वाले) को यह ऑप्शन दे रहे हैं. वे हमसे इस बारे में अनुरोध कर सकते हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम ईएमआई के तौर पर काटी गई उनकी रकम लौटा दें क्योंकि हालात कुछ ऐसे हैं जिसमें कुछ कस्टमर पैसा अपने पास रखना चाहते होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले सप्ताह आरबीआई ने दिए थे EMI पर निर्देश

आरबीआई ने पिछले सप्ताह बैंकों से अपील की थी वे ग्राहकों से उनके लोन की EMI तीन महीने तक न लें. बैंक अब इसे अपील को लागू करने के तरीकों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. कस्टमर अपनी EMI रुकवाना चाहता है या नहीं इस बारे में उसे बैंक को बताना होगा वरना अपने आप मान लिया जाएगा कि उसे इससे तीन महीने के लिए ब्रेक चाहिए. अगर आपको ब्रेक नहीं चाहिए तो बैंक को जानकारी देनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक इस पर अपनी पॉलिसी बना रहे हैं और इसे फाइनल करने के बाद वे ग्राहकों से संपर्क करेंगे. इस मामले की जानकारी रखने वालों के मुताबिक देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ग्राहकों को ईएमआई ब्रेक का फायदा उठाने के लिए एक ई-मेल भेजना पड़ सकता है या फिर ब्रांच जाकर इसकी सूचना देनी पड़ सकती है. जिनको ईएमआई ब्रेक नहीं चाहिए उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं होगी. बैंक अपने आईटी डिपार्टमेंट के साथ मिल कर इस पर काम कर रहा है और जल्द ही डिटेल सामने आ जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×