ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2021: सोना-चांदी होगा सस्ता, इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गई

पिछला साल सोने के लिए बहुत ही शानदार साबित हुआ है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है. सोने-चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5% कम की गई है. इससे ज्वैलरी सस्ती होगी.भारत में सोने के कारोबार में इससे तेज बढ़ोत्तरी होगी और नए निवेश उत्पाद आएंगे. सोने के दाम में हुई बढ़ोतरी की वजह से से सोना आम लोगों से दूर होता जा रहा था.

भारत में गोल्ड एक्सचेंज और वेयरहाउस भी बनाने का ऐलान किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि सोने की कीमतों में पहली बार इतना उछाल देखा गया था. पिछला साल सोने के लिए बहुत ही शानदार साबित हुआ है. सोने की कीमत करीब 28 फीसदी तक बढ़ी. वैश्विक बाजार में भी सोना करीब 23 फीसदी महंगा हुआ. इससे पहले 2019 में भी सोने के दाम में बढ़ोतरी की दर डबल डिजिट में थी.

2020 में गोल्ड ने अच्छा रिटर्न दिया, बता दें कि सोने का रेट अगस्त में 56200 रुपये के ऑ हाई स्तर पर था, हालांकि बाद से करीब 7000 रुपये की गिरावट आई.

ये भी पढ़ें- Budget 2021: आयकर स्लैब में बदलाव नहीं,महंगा-सस्ता? 10 बड़ी बातें

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अगले वित्त वर्ष 2021-22 का केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश किया. निर्मला सीतारमण ने लगातार तीसरी बार आम बजट पेश किया है. कोरोना महामारी के संकट के बाद केंद्र सरकार का यह पहला बजट है.

ये भी पढ़ें- सीतारमण ने कहा-सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×