वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट 2024 पेश करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण को अपने सरकार का मुख्य एजेंड़ा बताया है. वित्त मंत्री ने कहा, "महिलाओं के उत्थान के लिए लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दिया जाएगा."
वित्त मंत्री ने कहा, "3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. इस योजना से 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी. अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया."
क्या है लखपति दीदी योजना?
लखपति दीदी योजना केंद्र सरकार की योजना है, इसके तहत सरकार ने महिलाओं को उद्योग लगाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है. सरकार की मंशा है कि इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारी जा सकेगी और उन्हें मुख्य धारा में लाया जा सकेगा.
लखपति दीदी योजना के तहत लगभग सरकार लगभग देश भर में 2 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलने की योजना थी लेकिन वित्त मंत्री ने अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दी है. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को बिजनेस के लिए 1 लाख रुपये का ऋण देती है.
बिजनेस के सिखाए जाते हैं 'गुर'
लखपति दीदी योजना से जुड़ी महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब की मरम्मत, ड्रोन चलाना या उनकी मरम्मत करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे इन रोजगारों में हाथ आजमा सकें और मुनाफा कमा सकें.
इसके अलावा माइक्रोक्रेडिट सुविधाएं, डिजिटल फाइनेंशियल इंक्लूजन, स्किल डेवलपमेंट, वोकेशनल ट्रेनिंग, एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट, इंश्योरेंस कवरेज, फाइनेंशियल लिट्रेसी वर्कशॉप्स, सेविंग्स इन्सेंटिव्स, इंपॉवरमेंट और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग को लेकर वर्क शॉप कराए जाते हैं.
ये योजना सिर्फ महिलाओं के लिए के लिए है. योजना का लाभ उठाने के लिए महिला का अपना स्थाई पता होना चाहिए और वह किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी होनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)