ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस-यूक्रेन युद्ध के ऐलान के बाद क्रिप्टो मार्केट में खलबली, बिटकॉइन में गिरावट

बिटकॉइन एक महीने के निचले स्तर पर आ गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जैसे ही व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन (Ukrain) पर हमले का ऐलान किया, वैसे ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली. बिटकॉइन एक महीने के निचले स्तर पर आ गया है. रूस-यूक्रेन संघर्ष की खबरों के बीच क्रिप्‍टोकेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) पर लगातार दबाव बढ़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस के फैसले के बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन 7.4% के नुकसान के साथ 35500 डॉलर से नीचे आ गई हैं. बिटकॉइन गिरकर $34,783 पर पहुंच गया है. रुपये के संदर्भ में, बिटकॉइन करीब 26,11,316 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि दूसरी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम 8.04 प्रतिशत गिरकर 1,89,999 रुपये पर था.

पिछले एक हफ्ते में बिटकॉइन 20 फीसदी से ज्‍यादा गिर है, वहीं इस साल बिटकॉइन करीब 25 फीसदी तक नीचे आ चुका है.

अगर वैश्विक क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार पूंजीकरण की बात करें तो ये पिछले 24 घंटों में 5.78 प्रतिशत गिरकर $1.61 ट्रिलियन पहुंच गया है.

पिछले कुछ हफ्तों में रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनावों के दौरान बिटकॉइन के उतार-चढ़ाव ने इस तर्क को कमजोर करने का काम किया है कि क्रिप्टोकरेंसी मुसीबत के समय बचाव की पेशकश करती है. इस बीच, पारंपरिक सुरक्षित सोना 2021 की शुरुआत के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.

0

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया है. पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. पुतिन ने यूक्रेन में 'सैन्य अभियान' की घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन की सेना 'अपने हथियार डाल' दे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×