ADVERTISEMENTREMOVE AD

TikTok बैन के बाद अब ByteDance ने भारत में शुरू की छंटनी

भारत ने जून में TikTok समेत चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

TikTok की पैरंट कंपनी ByteDance ने भारत में इस शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म पर बैन लगने के बाद अब बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर दी है. अंग्रेजी अखबार द इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी के आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''हमारी लगातार कोशिश रहती है कि हमारे ऐप्स स्थानीय कानूनों और रेग्यूलेशन्स का पालन करें. इसलिए यह निराशाजनक है कि सात महीनों में, हमारी कोशिशों के बावजूद हमें यह स्पष्ट निर्देश नहीं दिया गया कि हमारे ऐप्स को कब और कैसे बहाल किया जा सकता है.''

0
बयान में आगे कहा गया है, ‘’यह काफी खेदजनक है कि भारत में आधे साल से ज्यादा वक्त तक अपने 2000+ कर्मचारियों को सपोर्ट करने के बाद, हमारे पास अपने वर्कफोर्स के आकार को सीमित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.’’

ByteDance के टॉप ऐप्स में TikTok के अलावा Helo भी शामिल है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ByteDance ने एक मेमो में लिखा है, ''हमने शुरू में उम्मीद की थी कि यह परिस्थिति कुछ वक्त के लिए ही रहेगी...हमें नहीं पता कि हम भारत में वापसी कब करेंगे.''

बता दें कि भारत ने जून में TikTok और Helo समेत चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था. इस कदम पर सरकार ने कहा था कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

आईटी मिनिस्ट्री ने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि उसे कई स्रोतों से शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं, इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप ‘‘यूजर्स के डेटा को चुराकर, उन्हें गुपचुप तरीके से भारत के बाहर स्थित सर्वर को भेजते हैं.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×