ADVERTISEMENTREMOVE AD

CNG-PNG Prices: अडानी टोटल गैस ने CNG के दाम ₹8.13 और PNG के दाम ₹5.06 कम किए

CNG-PNG Prices: सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

CNG यानी कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस और PNG यानी पाइप्ड नेचुरल गैस के दाम में कटौती हुई है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने CNG और PNG के दाम घटा दिए हैं. इसके साथ ही महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने भी दरों में कटौती की है. बता दें कि केंद्र सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले का ऐलान किया है. जिसके बाद CNG और PNG के दरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ATGL ने घटाए CNG-PNG के दाम

ATGL ने CNG की कीमत में 8.13 रुपए प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत में 5.06 रुपए प्रति घन सेंटीमीटर तक की कमी की है. नई कीमतें 8 अप्रैल को रात 12 बजे से लागू हो गई हैं. ATGL ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर CNG वाहनों और आवासीय घरों को गैस आपूर्ति के लिए APM को $4 की न्यूनतम सीमा और $6.5 प्रति MMBTU की सीमा के साथ भारतीय क्रूड बास्केट के 10 प्रतिशत से जोड़ने के भारत सरकार के फैसले की सराहना की है.

“हमारे अंतिम उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देने की हमारी नीति के अनुरूप, एटीजीएल ने भारत सरकार द्वारा घोषित नए गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देशों के लाभ को बड़ी संख्या में घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है."
ATGL

इसके साथ ही ATGL ने इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल PNG के दामों में 3 रुपए प्रति घन सेंटीमीटर तक की कमी की है.

ATGL देश की सबसे बड़ी CGD कंपनियों में से एक है. जो वर्तमान में देश में 7 लाख घरेलू, 4 हजार कॉमर्शियल, 2000 इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को CNG- PNG सप्लाई कर रही है. इसके साथ ही कंपनी के देश में 460 CNG स्टेशन भी हैं.

MGL ने भी घटाए दाम

इससे पहले, महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने 7 अप्रैल को CNG की कीमत 8 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 79 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी थी. इसके अलावा, कंपनी ने PNG की कीमत को भी 5 रुपए प्रति SCM घटाकर 49 रुपए प्रति SCM कर दिया है.

अलग-अलग शहरों में CNG का रेट

goodreturns.in के मुताबिक दिल्ली में CNG 79.56 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. वहीं हैदराबाद में CNG की मौजूदा कीमत करीब 100 रुपए प्रति किलो है.

CNG-PNG Prices: सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है.

क्रूड से लिंक होंगी कीमतें

नए फॉर्मूले के तहत अब घरेलू प्राकृतिक गैस की प्राइसिंग अंतर्राष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक होगी. घरेलू गैस की कीमत अब भारतीय क्रूड बास्केट के वैश्विक दाम के मंथली एवरेज का 10% होगी. इसे हर महीने सूचित किया जाएगा.

नए दिशानिर्देशों का उद्देश्य घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए स्थिर मूल्य निर्धारण व्यवस्था सुनिश्चित करना है, साथ ही उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन के साथ उत्पादकों को प्रतिकूल बाजार में उतार-चढ़ाव से पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×