ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोने-चांदी की बंपर बिक्री,ऑटो सेक्टर पर पड़ी मार,धनतेरस का ट्रेंड क्या कहता है?

भारत में धनतेरस के दिन कम से कम 15 टन सोने की बिक्री हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार के बीच इस साल धनतेरस (Dhanteras) में लोगों ने सोने-चांदी की दिल खोलकर खरीदारी की है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार इस साल धनतेरस में 7500 करोड़ के सोने-चांदी की बिक्री हुई है. हालांकि ऑटो सेक्टर के लिए धनतेरस निराशा भरा रहा. सेक्टर के कारोबार में काफी गिरावट देखी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काफी समय से मंदी की मार झेल रहे बाजार में रौनक ने अर्थव्यवस्था को नई उम्मीद दी है. कैट ने बयान जारी कर कहा कि धनतेरस पर 15 टन सोने की बिक्री हुई है. कैट के अनुसार धनतेरस पर दिल्ली में 1000 करोड़, महाराष्ट्र में 15,00 करोड़, यूपी में 600 करोड़ दक्षिण भारत में 2000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.

0

सोने-चांदी का बंपर कारोबार

कारोबारी लिहाज से देखें तो ज्वेलरी मार्केट में धनतेरस पर जमकर खरीदारी अच्छे संकेत दे रही है. जानकारों का कहना है कि अब जूलरी मार्केट कोरोना काल से पहले के स्तर पर पहुंच गया है, यहां तक की कारोबार में कोरोना से पहले के मुकाबले कुछ बढ़ोतरी ही देखी जा रही है. सोने की कीमतों में कमी इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है.

कारोबार में तेजी पर इंडिया बुलियन ऐंड ज्वेलर्स असोसिएशन की तान्या रस्तोगी ने क्विंट हिंदी से कहा, ''धनतेरस से हमें काफी उम्मीदें थीं. धनतेरस के हफ्तेभर पहले ही हमारा बिजनस महामारी के पहले लेवल पर पहुंच गया था. पिछले साल के मुकाबले इस बार कारोबार काफी अच्छी रहा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले साल की बात करें तो कोरोना महामारी की वजह से कारोबार काफी प्रभावित हुआ था, लेकिन इस साल धनतेरस में अच्छा ट्रेंड देखने को मिला है. अगर बिक्री की तुलना कोरोना काल के पहले यानी साल -2019 से करें तो इसमें कम से कम 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं अगर साल 2020 के कारोबार से तुलना करें तो स्थिति और भी बेहतर रही है.
तान्या रस्तोगी, सदस्य, इंंडिया बुलियन ऐंड ज्वेलर्स असोसिएशन

ऑटो सेक्टर के कारोबार में 25-30 फीसदी की गिरावट

वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर इस साल कोरोना महामारी और अन्य वजहों से काफी ज्यादा प्रभावित दिख रहा है. हालात इतने खराब हैं कि त्योहारी सीजन में भी गाड़ियों की सेल में काफी गिरावट देखी जा रही है.

एक अनुमान के मुताबिक इस बार धनतेरस पर ऑटो सेक्टर के कारोबार में 25-30 फीसदी की गिरावट देखी गई है. सबसे ज्यादा मार टू व्हीलर्स सेगमेंट पर पड़ी है. इस बार 2 व्हीलर्स की बिक्री काफी ज्यादा प्रभावित हुई है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने क्विंट हिंदी से बातचीत में कहा, ''कुल मिलाकर ऑटो सेक्टर में धनतेरस का ट्रेंड अच्छा नहीं है. कार सेगमेंट में काफी कस्टमर आए, लेकिन गाड़ियों की उपलब्धता की दिक्कत रही. वहीं टू व्हीलर्स सेगमेंट के एंट्री लेवल में खरीदारी ही नहीं हुई. ''

महामारी का असर ऑटो सेक्टर में मंदी की बड़ी वजह हो सकता है. कोरोना से बाकी सारी चीजें ठीक हो गईं हैं, लेकिन मिडिल क्लास और लोअर मिडल क्लास अभी भी कोरोना से प्रभावित लग रहे हैं. इसलिए वो पहले की तरह खरीदारी नहींं कर पा रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल धनतेरस पर ऑटो सेक्टर के कारोबार में 25-30 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
विंकेंश गुलाटी, FADA अध्यक्ष
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्थव्यवस्था को लेकर आगे क्या उम्मीद

कोरोना से देश की अर्थव्यवस्था का काफी प्रभावित हुई है. इसमें कोई शक नहीं हर वर्ग पर महामारी की मार पड़ी है. लेकिन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब और लोअर मिडिल क्लास है. अर्थव्यवस्था की हालत पहले से बेहतर हो रही है, लेकिन गरीब और लोअर मिडिल क्लास अभी भी इससे ऊबर नहीं पाया है. इसका असर ऑटो सेक्टर पर देखने को मिल रहा है.

अर्थव्यवस्था पर FADA के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी का कहना है कि ओवरऑल इकॉनमी को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं, लेकिन ग्राउंड लेवल पर इसका असर नहीं दिख रहा है. पिछले साल कोरोना आने के बाद ऑटो सेक्टर को ग्रामीण आबादी ने बचाया था, इस बार सबसे ज्यादा वही प्रभावित है. जब तक ग्रामीण इलाकों में आर्थिक हालात नहीं सुधरेंगे, परेशानी बनी रहेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ओर ऑटो सेक्टर जहां कोरोना की वजह से बुरी तरह से काफी प्रभावित है, वहीं लोगों में सोने-चांदी में निवेश की रफ्तार बढ़ी है.इसका असर त्योहारी और शादी-विवाह के सीजन में देखने के मिल रहा है. सोने-चांदी में निवेश करने के ट्रेंड में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

इंडिया बुलियन ऐंड ज्वेलर्स असोसिएशन की तान्या रस्तोगी इसे अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत मानती हैं. वो कहती हैं ''पहले भी एक्सपर्ट्स कह चुके हैं कि आगे अर्थयव्यवस्था के हालात बेहतर होने की उम्मीद है. इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि नवंबर के बाद कारोबार और रफ्तार पकड़ेगा. शॉर्ट टर्म में ना सही, लॉन्ग टर्म में कारोबार अच्छा होगा.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×