पीएम मोदी ने जो 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है उसमें से नौकरीपेशा लोगों को के लिए कुछ खास ऐलान किए गए हैं. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि एम्पलॉइज प्रॉविडेंड फंड को लेकर जो सुविधा दी गई थी उसे 3 महीने और बढ़ाया जाएगा.
अगले तीन महीने, जून, जुलाई, अगस्त में भी EPF में कंपनियों और कर्मचारियों की देनदारी सरकार देगी.
इससे लोगों को करीब 2,500 करोड़ की बचत होगी और इसका फायदा 70.22 लाख कर्मचारियों को होगा. सरकार के इस फैसले से करीब 3.6 लाख कंपनियों को फायदा हुआ.
वहीं अनिवार्य PF कंट्रीब्यूशन में कंपनियों को छूट दी गई है. कंपनियों को इसमें 12 के बजाय 10% का ही योगदान देना होगा. सरकारी कंपनियों पर ये लागू नहीं होगा, सरकारी कंपनियों के कर्मचारी सिर्फ 10% दे पाएंगे. इससे करीब 6,750 करोड़ की बचत होगी.
20 लाख करोड़ रुपये का है आत्मनिर्भर भारत पैकेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया है. अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया. सीतारमण ने कहा कि हर वर्ग से बात करके आर्थिक राहत पैकेज को बनाया गया है. पीएम भी चर्चा में शामिल रहे, मंत्रालयों से कई बार बातचीत करके पैकेज तैयार किया गया है. आर्थिक पैकेज का मकसद ग्रोथ और आत्मनिर्भर भारत बनाना है. उन्होंने बताया कि पांच पिलर पर आधारित होगा आत्मनिर्भर अभियान. अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, प्रणाली (सिस्टम), उत्साहशील आबादी, मांग.
इसके लिए ये सुधार करने होंगे- लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ. जोर लोकल रहेगा-हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि हम अपने दरवाजे बंद कर लेंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)