ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST काउंसिल की बैठक आज, क्या पेट्रोल, डीजल GST के दायरे में आएंगे?

पिछली बैठक में कोविड-19 दवाओं और आवश्यक वस्तुओं पर 30 सितंबर तक टैक्स की दरों को कम किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के बढ़ते दामों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल (GST) की बैठक होने जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज की बैठक में फ्यूल प्राइस एक अहम मुद्दा हो सकता है. लखनऊ में होने वाले जीएसटी काउंसिल की बैठक में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने पर भी विचार हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 महीनों में यह पहली बार है जब जीएसटी काउंसिल की फिजिकल मीटिंग होने जा रही है. कोरोना की वजह से 18 दिसंबर 2019 के बाद जीएसटी काउंसिल की सारी मीटिंग वर्चुअली हुई है.

जीएसटी परिषद की 45वीं बैठक में आज मुख्य एजेंडा डीजल, पेट्रोल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में कैसे लाया जाए माना जा रहा है.

कोविड से जुड़ी दवाओं पर टैक्स की दरों में कमी

इससे पहले 12 जून को हुई पिछली बैठक में कोविड-19 दवाओं और आवश्यक वस्तुओं पर 30 सितंबर तक टैक्स की दरों को कम किया गया था. ऐसे में आज की बैठक में 11 कोविड दवाओं पर टैक्स छूट को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का भी फैसला हो सकता है.

बता दें कि देश में जीएसटी व्यवस्था एक जुलाई 2017 से लागू हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×