ADVERTISEMENTREMOVE AD

एचडीएफसी बैंक ने कमाया 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मुनाफा

एचडएफसी बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 20.6 फीसदी बढ़कर 5,005.73 करोड़ रुपए हो गया.

पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा 4,151.03 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि इस अवधि के दौरान उसकी कुल इनकम 21.2 फीसदी बढ़कर 28,215.2 करोड़ रुपये रही. यह 2017-18 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23,276.2 करोड़ रुपये रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दौरान, बैंक की ब्याज से नेट इनकम 20.6 फीसदी बढ़कर 11,763.4 करोड़ रुपये हो गई. वर्ष 2017-18 की इसी अवधि में यह 9,752.1 करोड़ रुपये थी.

इंटरेस्ट इनकम में वृद्धि की वजह बैंक की औसत संपत्ति वृद्धि 22.9 फीसदी रहने और शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.3 फीसदी रहने से हुई. एसेट के मोर्चे पर, दूसरी तिमाही में बैंक की एनपीए मामूली बढ़कर ग्रॉस लोन की 1.33 फीसदी हो गई. एक साल पहले की इसी अवधि में ग्रॉस एनपी 1.26 फीसदी था. इस दौरान, शुद्ध एनपीए 0.43 फीसदी से गिरकर 0.40 फीसदी रह गया.

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का नेट प्रॉफिट 43.6 फीसदी बढ़ा

इधर, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 43.6 फीसदी बढ़ कर 293 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

.पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 204 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि इस दौरान इसकी ग्राॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम पिछले वित्त वर्ष के 3,173 करोड़ रुपये से 11.3 फीसदी बढ़ कर 3530 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के पूर्वार्द्ध के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है.

इनपुट : भाषा, पीटीआई

ये भी पढ़ें : रिजर्व बैंक तूने ये क्या किया,रुपये को क्यों इतना गिरने दिया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×