ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिजर्व बैंक ने रेट बढ़ाया, जान लीजिए कितनी बढ़ जाएगी आपकी EMI 

होम  और वाहन लोन पर ब्याज दरें महंगा होने की शुरुआत हो चुकी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार के चार साल के दौरान रिजर्व बैंक ने पहली बार पॉलिसी दरें बढ़ाई हैं. मौद्रिक नीति कमेटी की दो महीने में होने वाली बैठक के बाद रेपो रेट में चौथाई फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया. रेपो रेट, वह दर है जिस पर रिजर्व बैंक, बैंकों के कर्ज देता है.

आरबीआई के इस कदम से लोन रेट में कमी की उम्मीद पाले लोगों को झटका लगा है और अब कर्ज सस्ता होने की संभावना कम हो गई है. कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद महंगाई में इजाफे की चिंता ने रिजर्व बैंक को पॉलिसी दरें बढ़ाने के लिए मजबूर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्ज लेने वालों की चिंता बढ़ी

आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंक अपना मार्जिनल कॉस्ट-बेस्ड लैंडिंग रेट्स (MCLR) बढ़ा सकते हैं. MCLR उस रेट को कहते हैं, जिससे कम पर कोई बैंक लोन नहीं दे सकता. कई बैंकों ने पिछले सप्ताह से अपनी ब्याज दरें बढ़ाने की शुरुआत कर दी है.

एसबीआई ने पिछले सप्ताह सभी अवधि के लिए MCLR में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी ने भी इन दरों में इजाफा किया था.

जानिये, कितनी बढ़ेगी आपकी ईएमआई

रेपो रेट बढ़ने के बाद अगर बैंकों ने MCLR बढ़ाया तो ईएमआई में बढ़ोतरी तय है. इसलिए नए लोन कंज्यूमर के लिए सभी बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना ठीक होगा. चूंकि होम लोन की अवधि ज्यादा होती है इसलिए महंगी कर्ज दरों का बोझ उपभोक्ताओं को लंबे समय तक उठाना पड़ सकता है. ऐसे में लोन लेते समय सावधानी से चुनाव जरूरी है.

होम  और वाहन लोन पर ब्याज दरें महंगा होने की शुरुआत हो चुकी है
कैलकुलेशन Paisabazaar.com के सौजन्य से 
ग्राफिक्स - क्विंट हिंदी/रोहित मौर्य

रिजर्व बैंक ने पिछले चार साल में पॉलिसी रेट बढ़ाई है. पिछले कुछ वक्त से कई वित्तीय संस्थानों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गुंजाइश जाहिर की थी. हालांकि रिजर्व बैंक महंगाई बढ़ने की आशंका तेज होने की वजह से आरबीआई ने पॉलिसी रेट बढ़ाने का फैसला किया.

ये भी पढ़ेंः जुकेशन लोन लेने से पहले इन बातों का रखें खयाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×