ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत तेजी से करेगा विकास, महंगाई से मिलेगी राहत, IMF रिपोर्ट की बड़ी बातें

IMF World Economic Outlook: IMF के मुताबिक वर्ल्ड इकनॉमी साल 2023 में 2.9 फीसदी की दर से बढ़ेगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को भारत सहित दुनिया की अन्य अर्थव्यवस्था के विकास दर का अनुमान जारी किया है. IMF की वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक के अनुमान के मुताबिक, 2022 में भारत की विकास दर 6.8 फीसदी रही. जबकि, 2023 में विकास दर के 6.1 फीसदी रहने की भविष्यवाणी की गई है. वहीं 2024 में भारत के विकास दर में वृद्धि होगी और ये 6.8 फीसदी रह सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

IMF के आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में भी भारत की विकास दर अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा रहने वाली है. 2022 के मुकाबले विकास दर में हल्की गिरावट के बावजूद भारत 2023 और 2024 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. 2023 में भारत आर्थिक विकास के मामले में चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इंग्लैंड सहित अन्य देशों को पछाड़ देगा.

चीन की विकास दर बढ़ेगी

IMF ने 2022 के मुकाबले 2023 में चीन के विकास दर में बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. 2023 में चीन की विकास दर 5.2 फीसदी और फिर 2024 में घटकर 4.5 फीसदी तक जा सकती है. इससे पहले साल 2022 की चौथी तिमाही में चीन की वास्तविक जीडीपी को तब भी बड़ा झटका लगा था जब यह गिरकर तीन फीसदी पर पहुंच गई थी.

इस साल वर्ल्ड इकनॉमिक ग्रोथ में भारत-चीन का आधे का योगदान होगा.

2.9% की दर से बढ़ेगी वर्ल्ड इकनॉमी

IMF के मुताबिक वर्ल्ड इकनॉमी साल 2023 में 2.9 फीसदी की दर से बढ़ेगी. वहीं साल 2022 में इसका अनुमान 3.4 फीसदी था. वहीं साल 2024 की बात करें तो विश्व की अर्थव्यवस्था में फिर एक बार तेजी देखी जा सकती है और यह 3.1 फीसदी के दर से बढ़ सकती है. जबकि अमेरिका की विकास दर 2023 में 1.4 फीसदी रहने की उम्मीद है. वहीं 2024 में ये घटकर 1.0 फीसदी तक रह सकता है.

अगर यूरोपीय देशों की बात करें तो इंग्लैंड की अर्थव्यवस्था इस साल सबसे ज्यादा प्रभावित होती दिख रही है. IMF के अनुमान के मुताबिक, इस साल इंग्लैंड का विकास दर माइनस 0.6 फीसदी रह सकता है. वहीं अगले साल इसमें हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन ये तब भी 1 फीसदी के नीचे रहेगा.

2023 में जर्मनी का विकास दर 0.1 फीसदी, फ्रांस का 0.7 फीसदी, इटली का 0.6 फीसदी और स्पेन का 1.1 फीसदी रहने का अनुमान है.

महंगाई से मिलेगी राहत

आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) के मुताबिक 84% देशों में 2022 की तुलना में 2023 में मुद्रास्फीति कम रहने की उम्मीद जताई गई है.

वैश्विक मुद्रास्फीति 2022 में 8.8 प्रतिशत (वार्षिक औसत) से गिरकर 2023 में 6.6 प्रतिशत और 2024 में 4.3 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

IMF की रिपोर्ट के अनुसार, उभरते और विकासशील एशिया का विकास दर 2023 और 2024 में क्रमशः 5.3 प्रतिशत और 5.2 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है.

2023 में उभरते और विकासशील यूरोप का विकास दर 1.5 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं 2024 में ये 2.6 फीसदी तक बढ़ सकता है.

मिडिल ईस्ट और सेंट्रल एशिया की बात करें तो 2022 के मुकाबले 2023 में विकास दर 5.3 फीसदी से गिरकर 3.2 फीसदी तक रहने का अनुमान है. वहीं 2024 में ये 3.7 फीसदी तक रह सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×