ADVERTISEMENTREMOVE AD

औद्योगिक उत्पादन गिरा, पांच महीने के न्यूनतम स्तर पर 

औैद्योगिक उत्पादन में गिरावट सरकार के लिए चिंता का सबब 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के औद्योगिक उत्पादन में अनुमान से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. मार्च में औद्योगिक उत्पादन दर 4.4 फीसदी रही, जबकि फरवरी में यह 7.1 फीसदी थी, मार्च महीने में आई इस गिरावट में हैंडटूल्स, गोल्ड ज्वैलरी, पेपर और रेडिमेड गारमेंट के उत्पादन में आई कमी का हाथ रहा है. यह पांच महीने का न्यूनतम औद्योगिक उत्पादन दर है.

अर्थशास्त्रियों के बीच हुए ब्लूमबर्ग की रायशुमारी में औद्योगिक उत्पादन को दिखाने वाले सूचकांक आईआईपी में 6.2 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया था. अक्टूबर 2017 में औद्योगिक उत्पादन गिर कर 2.2 फीसदी पर पहुंच गया था. वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 2016-17 की तुलना में औद्योगिक उत्पादन 4.3 फीसदी बढ़ गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राइमरी गुड्स का उत्पादन बढ़ा

औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों के मुताबिक प्राइमरी गुड्स के उत्पादन में 2.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि कैपिटल गुड्स यानी पूंजीगत सामान की उत्पादन में चौंकाने वाली 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले साल मार्च की तुलना में इस साल मार्च में इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स सेगमेंट में 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स में मार्च में भी 10.9 फीसदी की तगड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई. लेकिन कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स की बढ़ोतरी घट कर 2.9 फीसदी रह गई. इसकी अहम वजह गोल्ड ज्वैलरी सेगमेंट में घटा उत्पादन है. इस सेगमेंट में 2017 मार्च की तुलना में 2018 मार्च में 66.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
औद्योगिक उत्पादन में इस गिरावट की एक अहम वजह तो मार्च 2017 के बेस इफेक्ट का पक्ष में न रहना है. गिरावट व्यापक थी लेकिन मार्च में कैपिटल गुड्स के उत्पादन में कमी आई. हालांकि वित्त वर्ष 2019 में औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. बेहतर मानसून के अनुमान, वाहनों की अच्छी बिक्री, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर और हाउसिंग जैसे सेक्टर केंद्रित कार्यक्रमों से औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
देवेंद्र कुमार पंत, चीफ इकनॉमिस्ट, इंडिया रेटिंग्स 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

औद्योगिक उत्पादन की अन्य अहम बातें

  • खनन उत्पादन में 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी
  • बिजली उत्पादन 5.9 फीसदी बढ़ा
  • मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के 23 उद्योग समूहों में 11 में पॉजिटिव ग्रोथ
  • बढ़ोतरी डाइजेस्टिव एंजाइम, इलेक्ट्रिसिटी, शुगर और माइनिंग का सबसे ज्यादा योगदान
  • गिरावट में गोल्ड ज्वैलरी, जेनरेटर्स, एनालजेसिक/एंटी इन्फ्लेमटरी प्रोडक्ट का हाथ
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×