ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी-ट्रंप के बीच गर्मजोशी भी नहीं करा सकी US-भारत में ट्रेड डील 

अमेरिका भारत से अपने ICT प्रोडक्ट पर लगे टैरिफ को हटवाना चाहता था, भारत भी कुछ रियायतें चाहता था लेकिन बात नहीं बनी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ह्यूस्टन में नरेंद्र मोदी का जबरदस्त समर्थन करने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी कंपनियों के लिए रियायत हासिल करने पर अड़े हुए हैं. मोदी की इस यात्रा में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी साथ थे. उम्मीद लगाई जा रही थी कि दोनों देश टैरिफ और दूसरे मतभेदों को सुलझा कर किसी ट्रेड डील का ऐलान करेंगे. लेकिन ट्रंप के इस तरह के ऐलान के बावजूद ऐसी किसी डील का ऐलान नहीं हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई चीजों से टैरिफ हटवाना चाहता था अमेरिका

विदेश सचिव विजय गोखले ने तो इस बारे में खुल कर ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन ‘द हिंदू’ ने दोनों देशों के बीच कारोबारी सौदों की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से अहम जानकारी दी है. अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका अपने ICT ( इनफॉरमेशन और कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी) प्रोडक्ट्स के लिए भारत से 20 फीसदी का टैरिफ हटवाना चाहता था. लेकिन भारत को डर था इससे भारतीय बाजार में चाइनीज टेक्नोलॉजी की बाढ़ आ जाएगी. अमेरिका भारत में अपने स्टेंट, घुटने में इस्तेमाल होने वाले इंप्लांट्स, डेयरी प्रोडक्ट और कुछ एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट के लिए ज्यादा मार्केट एक्सेस चाहता था.

0

भारत की ओर से GSP के तहत अपना पुराना दर्जा बरकरार रखने की मांग

दूसरी ओर भारत GSP के तहत अमेरिकी मार्केट में अपनी पहुंच की सुविधा की पुनर्बहाली चाहता था. अमेरिका ने इस साल जुलाई में इस व्यवस्था के तहत भारत को मिलने वाली सुविधाएं खत्म कर दी थीं. इसके साथ ही भारत अपने कुछ एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मसलन अंगूर, अनार जैसे फलों के लिए ज्यादा मार्केट एक्सेस की मांग कर रहा था.

विदेश सचिव गोखले ने मतभेदों को दूर करने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि दोनों ओर से बातचीत के बाद सीमित ट्रेड पैकेज का ऐलान भले ही नहीं हो पाया हो लेकिन मतभेदों को दूर करने में काफी हद तक मदद मिली है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी और ट्रंप के बीच ट्रेड और टेररिज्म पर पर 40 मिनट तक बातचीत हुई. मोदी के साथ 13 सदस्यीय दल था. इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव विजय गोखले और अमेरिका में भारत के राजदूत हर्ष सिंगला शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×