ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस: रैंकिंग में भारत की छलांग,63वें नंबर पर पहुंचा

वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14 रैंकिंग की सुधार के साथ भारत अब 63वें नंबर पर पहुंच गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड बैंक ने गुरुवार को 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की रैंकिंग जारी कर दी है. वर्ल्ड बैंक की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में 14 रैंकिंग की सुधार के साथ भारत अब 63वें नंबर पर पहुंच गया है. पिछले साल भारत इस रैंकिंग लिस्ट में 77 नंबर पर था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये रैंकिंग ऐसे समय पर आई है, जब भारतीय रिजर्व बैंक, वर्ल्ड बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसे तमाम संस्‍थानों ने देश की अर्थव्यवस्था को धीमा बताया था. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 देशों की अर्थव्यवस्थाओं में सुधार हुआ है. इनमें ये देश शामिल हैं.

  • भारत
  • सऊदी अरब
  • जॉर्डन
  • टोगो
  • बहरीन
  • ताजिकिस्तान
  • पाकिस्तान
  • कुवैत
  • चीन
  • नाइजीरिया
0

साल 2014 में जब पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी, तब भारत की रैंकिंग 190 देशों में 142वें स्थान पर थी. 4 साल बाद साल 2018 में वर्ल्ड बैंक की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में भारत 100वें स्थान पर पहुंच गया.

बता दें कि साल 2017 में भारत 130वें स्थान पर था. तब भारत रैंकिंग के मामले में ईरान और युगांडा से भी पीछे था.

वर्ल्ड बैंक ने अपनी ‘डूइंड बिजनेस’ 2020 की रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए इसकी तारीफ की है. इसमें कहा गया है कि इतने बड़े देश के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण बात है. 

वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने, निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने और देश की प्रतिस्‍पर्धा बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है. 2015 में सरकार का लक्ष्य 2020 तक 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में टॉप 50 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होना था.

क्या है 'ईज ऑफ डूइंग' बिजनेस

अगर 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में सुधार होता है, तो वर्ल्ड की लीडिंग रेंटिंग एजेंसियां भारत को बेहतर रेटिंग दे सकती हैं और भारत में एफडीआई में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की रिपोर्ट वर्ल्ड बैंक जारी करता है. इस रिपोर्ट में मुख्य रूप से 10 मानदंड होते हैं, जिसके आधार पर ये तय किया जाता है कि कौन सा देश सुगमता के लिहाज से पहले स्थान या निचले स्थान पर होगा.

यह भी पढ़ें: आर्थिक तबाही से बचने के लिए चाहिए साहस-समझ, अभी दोनों नहीं: स्वामी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×