ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन इकनॉमी की स्पीड अनुमान से कम, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में GDP ग्रोथ 5.4%

अनुमान में इस तिमाही के दौरान जीडीपी ग्रोथ रेट 9.2 फीसदी रहने की संभावना जताई गई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की अर्थव्यवस्था में अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान 5.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि पिछली तिमाही में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, हालांकि पिछले दो तिमाहियों की तुलना में इस तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ रेट धीमी रही है. सोमवार, 28 फरवरी को जारी सरकारी आंकड़ों से ये पता चला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस के दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 8.9 फीसदी रहने का अनुमान है. इससे पहले जनवरी में जारी पहले अग्रिम अनुमान में जीडीपी ग्रोथ रेट के 9.2 फीसदी रहने की संभावना जताई गई थी. बता दें इसके पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण जीडीपी में 6.6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी.

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तुलनात्मक आधार कमजोर होने से अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 20.3 प्रतिशत रही थी.उल्लेखनीय है कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही में चार प्रतिशत रही है.

0

धीरे-धीरे प्रतिबंध हटाए जाने और अक्टूबर 2020 से त्योहारी सीजन से संबंधित गतिविधियां शुरू होने के बाद, तीसरी और चौथी तिमाही में मामूली लेकिन सकारात्मक वृद्धि देखी गई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×