जेट एयरवेज की उड़ानें आज से पूरी तरह बंद हो जाएंगी . बैंकों ने एयरलाइंस कंपनी को 400 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड देने से इनकार कर दिया. अब जेट के बचे-खुचे छह विमानों के ऑपरेशन पर भी रोक लग गई है. एयरलाइंस कंपनी को बंद होने से रोकना अब मुश्किल है.
जिंदा रहने के लिए नहीं मिला इमरजेंसी फंड
25 मार्च से जेट एयरवेज को बचाए रखने के लिए 1500 करोड़ रुपये के फंड का इंतजाम किया जा रहा था. लेकिन उसे यह पैसा नहीं मिल सका. कर्जदाता अब एयरलाइन कंपनी को और पैसा नहीं देना चाह रहे थे. इस वजह से कंपनी को प्लेन लीज देने वाली कंपनियों ने इसके सारे प्लेन ले लिए थे. मंगलवार तक इसके 123 विमानों से सिर्फ छह ही विमान बचे थे. आखिर में 400 करोड़ रुपये की इमरजेंसी फंडिंग ही एक मात्र उम्मीद बची थी लेकिन यह भी पूरी नहीं हुई.
जेट को अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए 400 करोड़ रुपये की फंड की जरूरत थी. उम्मीद थी कि जेट को कर्ज देने वाले बैंकों के कंसोर्टियम एसबीआई से यह पैसा मिल जाएगा. लेकिन आखिरी वक्त में बैंक ने इमरजेंसी फंड देने से इनकार कर दिया.
अब किसी भी वक्त जेट एयरलाइंस को बंद करने की औपचारिक ऐलान हो सकता है. जेट एयरवेज के बोर्ड ने सीईओ विनय दुबे को एसबीआई की अगुवाई वाले कंसोर्टियम से 400 करोड़ रुपये की फंडिंग की मांग करने को कहा था. लेकिन लगता है कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई.
जेट के 16 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को वेतन नहीं
जेट के 16 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को जनवरी से वेतन नहीं मिला है. दरअसल जेट एयरवेज की बिडिंग के लिए नरेश गोयल के कंसोर्टियम ने भी अप्लाई किया था लेकिन नई फंडिंग के लिए आगे आने वाली कंपनियों ने नाराजगी में अपने हाथ खींचने की धमकी दे दी.
संकटग्रस्त जेट एयरवेज के कर्मचारियों की निराशा चरम पर पहुंच चुकी है. कर्मचारियों की सभी उम्मीदें धूमिल हो चुकी हैं और वे कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार हो चुके हैं.
कंपनी के एक इंजीनियर ने अपना दैनिक खर्च चलाने के लिए एलआईसी पॉलिसी गिरवी रखकर कर्ज लिया है. उन्होंने बताया, "हम अपने बकाए को पाने के लिए श्रम आयुक्त का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं."
एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि जेट एयरवेज के सैंकड़ों पायलट अगले कुछ दिनों में कंपनी छोड़ कर जानेवाले हैं, क्योंकि उन्हें कंपनी के आगे चलने का कोई भरोसा नहीं है. इंजीनियर ने कहा, "जेट एयरवेज का शेयर अचानक काफी गिर चुका है. यह संकेत है कि एयरलाइन के लिए कुछ बचा नहीं है और वह अपना ऑपरेशन बंद करने जा रही है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)