पेट्रोल-डीजल के बाद आम जनता को नींबू (Lemon) ने निचोड़ दिया है.हर दिन बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है. रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से बेहाल आम लोगों के लिए नींबू ही एक सहारा था वो भी महंगाई की भेंट चढ़ गया. नींबू का दाम उछलकर दोगुना हो गया है. ऐसे में नवरात्र और रमजान में व्रत रखने वाले लोगों की जेब पर ज्यादा असर पड़ने वाला है. लोग, गर्मी से राहत के लिए नींबू का शिकंजी बनाकर उसका उपयोग करते थे.
आम लोगों के लिए गर्मी का सहारा भी महंगाई ने छीना
तपती धूप और गर्मी में एक ओर जहां नींबू शिकंजी लोगों को राहत दिलाने का काम करता था. नवरात्र और रमजान के पर्व पर फल, सब्जियों और मेवा के दामों के साथ साथ पेट्रोल-डीजल में लगातार हो रही वृद्धि से आमजन हलकान है.
चैत्र नवरात्र पर्व पर व्रतियों को भी महंगाई की डबल मार झेलनी पड़ रही है. फल और सब्जी व्यापारी अंकुर, इरफान, वरुण, सुभाष और शौकीन ने बताया है कि नवरात्र के शुरू होने से पहले ही दामों में तेजी आनी शुरू हो गई थी. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के भी रोजे शुरू हो गए तो फल से लेकर सब्जी तक सब कुछ महंगा होता चला गया.
नवरात्र और रमजान में फल-सब्जी के दाम बढ़े
उन्होंने बताया कि पहले ही सरकार ने पेट्रोल- डीजल- गैस- तेल के दामो में बढ़ोतरी कर रखी थी, लेकिन अब फल-सब्जियों में सेब, केला, अमरूद, अंगूर, अनार, चीकू, काले अंगूर, पपीता, संतरा, मौसमी समेत करीब-करीब सभी फलों पर 20 से 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दाम बढ़े हुए हैं, जबकि नीबू ने तो इस भीषण गर्मी में सभी फलों को पीछे छोड़ रखा है.
व्यापारियों ने बताया कि पहले बाजार में सब्जी मंडी में जो नीबू 150 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा था अब उसके भाव 280 प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं.
राजस्थान में नींबू का भाव चढ़ा
राजस्थान में नींबू 250 से 400 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है. पिछली बार इसी नींबू का भाव 65 से 70 रुपए प्रति किलोग्राम था, जो अब आसमान छू गया है.
गुजरात में नींबू का नया रिकॉर्ड
बताया जा रहा है गुजरात में तो नींबू का भाव यहां से भी 20 रुपये ज्यादा यानी 300 रुपये के दाम तक पहुंच चुका है. गुणवत्ता के हिसाब से देखा जाए तो नींबू ज्यादा अच्छा नहीं आ रहा है जैसा कि इस समय नींबू आना चाहिए.
सब्जी विक्रेता सोनू, रवि बताते हैं कि पहले आलू 10-12 रुपये प्रति किलो था, जो नवरात्र में खपत बढ़ते ही 15-18 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच चुका है. नींबू की बात करें तो नींबू तो अब कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही नजर आ रहा है वो भी 280 से 300 रुपये प्रति किलो पर बाजार- सब्जी मंडी में बिक रहा है, जबकि टमाटर 20 से 25 रुपये प्रति किग्रा भाव पर पहुंच चुका है.
महंगाई पर सरकार को सोचना चाहिए: व्यापारी
यानी इस बार महंगाई की मार काफी अधिक हो गयी है. लोग पहले से ही कोरोना काल के कारण आर्थिक रूप से आई तंगी से परेशान हैं. बढ़ती इस महंगाई से छोटा व्यापारी काफी परेशान हो चुका है. सरकार को उनके बारे में भी विचार करना चाहिए, जिससे छोटे व्यापारी भी समान या फल-सब्जी खरीद सकें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)