सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा के शेयरों में भारी गिरावट के बाद इसके अरबपति संस्थापक और CEO मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को 29 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फोर्ब्स के रीयल-टाइम आंकड़ों के अनुसार, इस उलट-फेर के बाद, जकरबर्ग की कुल संपत्ति घटकर 84.8 बिलियन डॉलर हो गई है, और वो कुल संपत्ति के मामले में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी से नीचे आ चुके हैं.
गौरतलब है कि पहले फेसबुक के नाम से जाने-जाने वाली कंपनी मेटा को गुरुवार, 3 जनवरी को एक दिन में अब तक के सबसे बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा क्योंकि इसके स्टॉक में 26 प्रतिशत की गिरावट आई और इसका बाजार मूल्य 230 बिलियन डॉलर से अधिक गिर गया.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार जकरबर्ग के पास मेटा की लगभग 12.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है और एक दिन के अंदर उनकी संपत्ति में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट हुई है. इससे पहले नवंबर में टेस्ला इंक के मालिक एलोन मस्क को एक दिन में 35 बिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था.
दुनिया के अमीरों की लिस्ट: टॉप पर एलोन मस्क , मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर
फोर्ब्स के अनुसार,दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में टेस्ला और SpaceX के सीईओ एलोन मस्क टॉप पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 232.3 बिलियन डॉलर है.
दूसरे नंबर पर फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनका परिवार है, जिनके पास लक्जरी ब्रांड एलवीएमएच है और जिनकी कुल संपत्ति 190.5 बिलियन डॉलर है. अमेजन के जेफ बेजोस अपनी $164.8 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में गौतम अडानी और उनका परिवार वर्तमान में 90.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर है, जबकि मुकेश अंबानी 89.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 11वें स्थान पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)