ADVERTISEMENTREMOVE AD

NSE की पूर्व-प्रमुख चित्रा रामकृष्ण को 7 दिन की CBI हिरासत में भेजा गया

सीबीआई ने बताया कि चित्रा ने "उन्हें (योगी) पहचानने से इनकार कर दिया".

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में गड़बड़ियों की आरोपी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) को अब सात दिन की सीबीआई (CBI) हिरासत में भेज दिया गया है. चित्रा को 6 मार्च की रात को गिरफ्तार किया गया था उन पर आरोप हैं कि 'हिमालय पर रह रहे किसी योगी' के कहने पर उन्होंने एनएसई में बड़े-बड़े फैसले लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जांच एजेंसी ने एक अदालत को बताया कि चित्रा से पूछताछ करने और सबूतों के साथ उनका सामना कराने की जरूरत है क्योंकि वह अब तक इस मामले को "टालने" की कोशिश कर रही है.

एजेंसी ने अदालत को बताया कि चित्रा और उनके पूर्व सहयोगी आनंद सुब्रमण्यम के साथ छह मार्च को पूछताछ की गई थी, लेकिन चित्रा ने "उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया".

मार्केट के साथ हेराफेरी करने के आरोप में सीबीआई ने कोर्ट से चित्रा की 14 दिनों की हिरासत की मांग करते हुए बताया कि "हमने दोनों आरोपियों के बीच ई-मेल पर हुई बातचीत को रिकवर किया है हमें कुल 2,500 ई-मेल मिले हैं."

चित्रा के वकील ने तर्क दिया कि उनसे आठ दिनों तक पूछताछ की गई थी और वह शनिवार और रविवार को सीबीआई के सामने पेश हुईं, जबकि अदालत ने गिरफ्तारी से सुरक्षा के उनके अनुरोध को खारिज कर दिया. उन्होंने यह भी तर्क दिया कि उनकी "85 साल की मां और एक छोटी बेटी हैं और इससे उनकी स्वतंत्रता को कम किया जा रहा है.

वहीं सीबीआई ने कहा, "वो इस मामले में टाल-मटोल कर रही थी और इसलिए हमें उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा. हमें सबूतों के साथ उसका सामना कराने की जरूरत है."

दरअसल जिस 'योगी' की बात चित्रा कर रही है वो उन्हीं एनएसई के सीओओ (COO) रहे हैं जिनके साथ वो एनएसई की कई जानकारिया ईमेल के जरिए शेयर करती थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×