ADVERTISEMENTREMOVE AD

PAYTM और FINO पर नए कस्टमर बनाने से रोक,नहीं फॉलो कर रहे थे KYC 

रिजर्व बैंक ने इन बैंकों के केवाईसी प्रोसेस पर जताई है आपत्ति 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय रिजर्व बैंक ने दो पेमेंट बैंक को नए कस्टमर बनाने से रोक दिया है. वजह? ये पेमेंट बैंक, आरबीआई के बैंकिंग नियमों के प्रावधान का पालन नहीं कर रहे हैं. इनमें केवाईसी नियम और मनी लांड्रिंग एक्ट के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिजर्व बैंक ने जताया है एतराज

आरबीआई ने फिनो पेमेंट बैंक को नए कस्मटर बनाने से रोक दिया है. जांच में पता चला कि कुछ कस्टमर का अकाउंट एक लाख रुपये की डिपोजिट सीमा को पार कर गया था. पेमेंट बैंक को एक लाख रुपये से ज्यादा डिपोजिट लेने का अधिकार नहीं है. फिनो ने ब्लूमबर्गक्विंट को यह जानकारी दी.

मिंट की खबर के मुताबिक पेटीएम का मामला ज्यादा गंभीर है. पेटीएम जिस तरह से अपने कस्टमर बना रहा है और जिस तरह से केवाईसी के नियमों का उल्लंघन हो रहा है और उस पर रिजर्व बैंक ने आपत्ति जताई है.

0
ब्लूमबर्ग क्विंट ने पाया कि पेटीएम जैसे ज्यादातर पेमेंट बैंक E-KYC को फॉलो करते हैं.E-KYC में बैंक रिप्रजेंटेटिव और कस्टमर आमने-सामने नहीं होते है. कस्टमर OTP Authenticationk के जरिये बैंक अकाउंट खोल सकते हैं. कस्टमर की पहचान के लिए अकाउंट खुलने के एक साल के अंदर बैंक बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करते हैं. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन न होने से बैंक अकाउंट बंद हो जाता है.  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है आरबीआई की KYC गाइडलाइंस

आरबीआई के KYC गाइडलाइंस के मुताबिक कस्टमर का अकाउंट खोलने के लिए बैंक को उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस, पासपोर्ट या यूटिलिटी बिल की कॉपी लेनी होती है. पीएमएलए (काला धन निरोधक कानून) के प्रावधान के मुताबिक नया कस्टमर बनाने के लिए बैंक अधिकारी की कस्टमर से मुलाकात जरूरी है. चूंकि पेटीएम ने इन प्रक्रियाओं का ठीक तरह से पालन नहीं किया इसलिए उसे नए कस्टमर बनाने से रोक दिया गया.

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

रिजर्व बैंक ने इन बैंकों के केवाईसी प्रोसेस पर जताई है आपत्ति 
पेटीएम इस वक्त अपने कस्टमर को E-KYC को मोबाइल एप या वेबसाइट पर पूरा करने की इजाजत नहीं दे रहा है
फोटो : रॉयटर्स 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेटीएम के एक सीनियर अफसर ने नाम का जिक्र न करने की गुजारिश करते हुए बताया कि रिजर्व बैंक पेटीएम को प्रोसेस को रीव्यू कर रहा है. दरअसल भ्रम की स्थित आरबीआई के E-KYC को लेकर बनी थी. हालांकि पेटीएम ने इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

PAYTM अभी नहीं करा है ई-केवाईसी

बहरहाल, पेटीएम इस वक्त अपने कस्टमर को E-KYC मोबाइल एप या वेबसाइट पर पूरा करने की इजाजत नहीं दे रहा है. बैंक ने कहा है कि कस्टर खुद पेटीएम आउटलेट पर आकर KYC डॉक्यूमेंट जमा कराएं. बैंक केवाईसी डॉक्यूमेंट के लिए कस्टमर के घर पर रिप्रजेंटेटिव भी भेज रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सेक्टर के एक एक्सपर्ट का कहना था कि पेमेंट बैंक टेक्नोलॉजी बेस इनोवेटिव सर्विस तो मुहैया करा रहे हैं लेकिन उन्हें KYC नियमों का भी पूरी तरह पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें : क्या पेटीएम पर सोना खरीदना है फायदे का सौदा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×