ADVERTISEMENTREMOVE AD

Paytm IPO में आखिरी दिन निवेशकों ने दिखाया उत्साह, पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब

Paytm का आईपीओ 8 नवंबर को निवेशकों के लिए खुला था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पेटीएम आईपीओ (Paytm IPO) लॉन्च के तीसरे और आखिरी दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. पेटीएम की पैरंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई है, यह 8 नवंबर को खुला था. इस IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इशू बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी दिन निवेशकों ने दिखाया उत्साह

मनी कंट्रोल वेबसाइट के अनुसार 10 नवंबर की दोपहर तक 7.3 करोड़ इक्विटी शेयर्स सब्सक्राइब किए गए , जो कि ऑफर साइज 4.83 का 1.51 गुना है.

रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए का रिजर्व हिस्सा भी 1.61 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया 20 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब किया गया. वहीं क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स ने 2.13 गुना ज्यादा बोलियां लगाईं

0

ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट

कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा था. अब 18 नवंबर को कंपनी शेयर्स के स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराएगी.

आखिरी दिन क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) और फॉरन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने कंपनी के शेयर्स को हाथों-हाथ लिया. शरुआती 2 दिनों नें इन दोनों ने आईपीओ में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई थी.

हालांकि आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम में लगातार गिरावट देखी गई. आखिरी दिन प्रीमीयम गिरकर 45 रुपये तक पहुंच गया. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से मानें तो ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 2195 रुपये (2150+45) पर ट्रेड कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×