ADVERTISEMENTREMOVE AD

Petrol-Diesel-LPG के दाम: चुनाव तक पब्लिक से प्यार, फिर महंगाई की मार!

2021 में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा था कि मूल्य निर्धारण विश्व बाजार की कीमतों के आधार पर किया जाता है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही पिछले 5 दिनों से पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Hike) के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. चुनाव के बाद महंगाई की मार की बात कोई नई नहीं है. इससे पहले भी चुनावों के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. चलिए अब आपको सिलसिलेवार ढंग से समझाते हैं कि कब-कब जनता पर महंगाई की मार पड़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब-कब बढ़े दाम ?

चुनाव खत्म होने के बाद 22 मार्च को LPG सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. सिलेंडर की नई कीमत 949 रुपये 50 पैसे तक पहुंच गई. ठीक इसी दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में भी इजाफा हुआ. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.

26 जुलाई 2021 को लोकसभा में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि, "UPA सरकार द्वारा 2010 में इस क्षेत्र के विनियमन के बाद पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य का निर्धारण तय किया गया है. मूल्य निर्धारण विश्व बाजार की कीमतों के आधार पर निर्धारित किया जाता है."

क्या कीमतें वाकई में विश्व बाजार पर निर्भर है?

पेट्रोल-डीजल और LPG की दामों बढ़ोतरी क्या विश्व बाजार पर निर्भर करती है, इसे समझने के लिए पिछले 3 विधानसभा चुनावों पर नजर डालते हैं.

2022 विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी से 7 मार्च 2022 तक विधानसभा के चुनाव हुए. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आए. इससे पहले जनवरी-फरवरी में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी. लेकिन चुनाव नतीजे घोषित होने के कुछ दिनों बाद ही दाम बढ़ गए. मार्च में 19 किलो का कमर्शियल LPG सिलेंडर की 2012 रुपये हो गई है.

14.2 किलो घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में अक्टूबर 2021 से कोई बदलाव नहीं हुआ था. लेकिन चुनाव के बाद घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े. तो वहीं चुनाव से पहले जनवरी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट हुई थी. फरवरी में चुनाव शुरू होने के साथ ही कीमतें स्थिर रही. लेकिन चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है.

2021 विधानसभा चुनाव

इससे पहले पिछले साल मार्च-अप्रैल में हुए पश्चिम बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनाव से पहले और बाद के महीनों में LPG सिलेंडर की कीमतों में दिखा काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. चुनाव के बाद के दो महीनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 8 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.

बिहार विधानसभा चुनाव 

वहीं बिहार में 28 अक्टूबर से 7 नवंबर 2020 के बीच विधानसभा चुनाव हुए थे. नतीजे आने के बाद पेट्रोल-डीजल और LPG के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. उस दौरान भी चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. बाद में फिर दाम बढ़ गए थे.

इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश में जब-जब चुनाव रहे हैं पेट्रोल-डीजल और LPG के दाम स्थिर रहे हैं. लेकिन चुनाव के बाद दामों में बढ़ोतरी होती रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×