ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI ने लगातार दूसरी बार 0.25% बढ़ाया रेपो रेट, लोन महंगा होना तय

महंगाई दर में इजाफे का रेपो रेट पर साफ असर दिखा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिजर्व बैंक ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. अब रेपो रेट 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी होगा.

आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के फैसले पर महंगाई में बढ़ोतरी का असर साफ दिखा. रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद बैंकों के लिए ब्याज महंगा हो जाएगा और इसका असर महंगे होम और कार लोन के तौर पर दिख सकता है. मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी छमाही में महंगाई दर 4.8 फीसदी रहने की संभावना जताई है. दूसरी तिमाही में महंगाई दर 4.6 फीसदी रह सकती है.

जान लीजिए ब्याज बढ़ने से कितनी बढ़ जाएगी आपके होम लोन की ईएमआई

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेपो रेट पर महंगाई का असर

मॉनिटरिंग कमेटी ने एमएसपी के उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी का भी जिक्र किया है और इससे महंगाई पर दवाब की बात कही है. जून में रिटेल महंगाई दर 5 फीसदी पर पहुंच गई. मई में यह 4.87 फीसदी थी.

महंगाई दर 4 फीसदी के दायरे में रखना आरबीआई की प्राथमिकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी आई है लेकिन अब भी यह 70 डॉलर प्रति बैरल है. रुपया अब भी कमजोर है. 2018 में इसकी कीमत में 7.8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इन सब का असर पॉलिसी दरों का पर दिखा.
0

क्या महंगा होगा लोन, बढ़ेगी आपकी EMI?

रेपो रेट बढ़ने से बैकों का लोन महंगा होना तय है. हालांकि आपके डिपोजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ेंगी. बैंकों ने लोन की ब्याज दरें मई से ही बढ़ानी शुरू कर दी थीं. साथ ही डिपोजिट दरों में भी बढ़ोतरी शुरू हो गई थी. एसबीआई ने क्रेडिट पॉलिसी मीटिंग से पहले ही लंबी अवधि की डिपोजिट्स पर आधा फीसदी ब्याज बढ़ा दिया है. इसलिए साफ है कि लोन महंगा होगा. हालांकि बैंक में जमा आपकी रकम पर भी ब्याज बढ़ सकता है

आरबीआई ने जून महीने की क्रेडिट पॉलिसी के ऐलान के दौरान रेपो रेट चौथाई फीसदी बढ़ोतरी कर दी थी और यह 6.25 फीसदी पर आ गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×