आप अब अपने घर का बजट दोबारा बनाना शुरू कर दीजिए क्योंकि रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बाद होम लोन और कार लोन की EMI बढ़ने वाली है. इसके अलावा आरबीआई ने महंगाई दर बढ़ने की भी चेतावनी दी है सो जेब और हल्का होगा ये तय मानिए.
लगातार दूसरा मौका है जब रिजर्व बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट बढ़ाया है. आरबीआई को लगता है कि महंगाई और बढ़ेगी इसलिए उसे काबू में करने के लिए रेपो रेट बढ़ा दिया गया है. इस तरह चार माह में रेपो रेट में आधा परसेंट बढ़ चुका है. लोन के साथ ही डिपोजिट दरें भी बढ़ सकती हैं.
आइए आपको बताते हैं अगर आपका होम लोन 30 लाख रुपए है तो ईएमआई कितनी बढ़ेगी. इसी तरह कार लोन 10 लाख रुपए है तो ईएमआई में कितना असर पड़ेगा
जानिये, कितनी बढ़ेगी आपकी ईएमआई
रिजर्व बैंक के इस ऐलान के बाद हर लाख रुपए हो जाएगी. अगर आपने 30 लाख रुपए का लोन लिया है और अभी उस पर 20 साल के होम लोन पर 8.5 परसेंट ब्याज दे रहे हैं तो ये बढ़कर 8.75 परसेंट हो जाएगा.
30 लाख रुपए का लोन (20 साल)
- EMI हर माह 477 रुपए बढ़ जाएगी
- EMI 26,034 रुपए से बढ़कर 26,511रुपए माह होगी
75 लाख रुपए का लोन (20 साल)
- . EMI 1,192 रुपए बढ़ेगी
- 65,086 रुपए से बढ़कर 66,278 माह होगी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)