ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्याज दरें बढ़ीं अब कितनी बढ़ेगी होम और कार लोन की EMI जान लीजिए

क्रेडिट पॉलिसी  में कर्ज महंगा का ऐलान हो सकता है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आप अब अपने घर का बजट दोबारा बनाना शुरू कर दीजिए क्योंकि रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बाद होम लोन और कार लोन की EMI बढ़ने वाली है. इसके अलावा आरबीआई ने महंगाई दर बढ़ने की भी चेतावनी दी है सो जेब और हल्का होगा ये तय मानिए.

लगातार दूसरा मौका है जब रिजर्व बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट बढ़ाया है. आरबीआई को लगता है कि महंगाई और बढ़ेगी इसलिए उसे काबू में करने के लिए रेपो रेट बढ़ा दिया गया है. इस तरह चार माह में रेपो रेट में आधा परसेंट बढ़ चुका है. लोन के साथ ही डिपोजिट दरें भी बढ़ सकती हैं.

आइए आपको बताते हैं अगर आपका होम लोन 30 लाख रुपए है तो ईएमआई कितनी बढ़ेगी. इसी तरह कार लोन 10 लाख रुपए है तो ईएमआई में कितना असर पड़ेगा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिये, कितनी बढ़ेगी आपकी ईएमआई

रिजर्व बैंक के इस ऐलान के बाद हर लाख रुपए हो जाएगी. अगर आपने 30 लाख रुपए का लोन लिया है और अभी उस पर 20 साल के होम लोन पर 8.5 परसेंट ब्याज दे रहे हैं तो ये बढ़कर 8.75 परसेंट हो जाएगा.

30 लाख रुपए का लोन (20 साल)

  • EMI हर माह 477 रुपए बढ़ जाएगी
  • EMI 26,034 रुपए से बढ़कर 26,511रुपए माह होगी

75 लाख रुपए का लोन (20 साल)

  • . EMI 1,192 रुपए बढ़ेगी
  • 65,086 रुपए से बढ़कर 66,278 माह होगी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×