ADVERTISEMENTREMOVE AD

Reliance AGM 2022: 5G लॉन्च से लेकर Jio AirFiber तक, मुकेश अंबानी के 5 बड़े ऐलान

सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में 2024 से उत्पादन शुरू करने की घोषणा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस की 29 अगस्त को सलाना आम बैठक हुई. कंपनी की इस 45वीं AGM को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान मुकेश अंबानी ने कई घोषणाएं की. उन्होंने 5G सेवा शुरू करने से लेकर 2 लाख करोड़ रुपए के निवेश तक का ऐलान किया. साथ ही देश के लिए अगले 25 सालों के विजन को सामने रखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Solar PV मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में 2024 से शुरू होगा उत्पादन

RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि हम दुनियाभर में न्यू एनर्जी बिजनेस मॉडल फैलाने की योजना पर काम कर रहे हैं. भारत के नेट जीरो एमिशन लक्ष्य के तहत न्यू एनर्जी में भारत को ग्लोबल लीडर बनाने के लिए हम मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम में निवेश बढ़ाएंगे. इसी प्लान के तहत सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग के लिए हमने आरईसी सोलर का एक्विजिशन कर लिया है.

उन्होंने बताया कि जामनगर में REC टेक्नीक पर बेस्ड हमारी 10GW सोलर पीवी सेल और मॉड्यूल फैक्ट्री में 2024 तक प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. इसकी कैपेसिटी साल 2026 तक 20GW तक बढ़ जाएगी. पिछले साल मैंने जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स की घोषणा की थी, ताकि चार गीगा फैक्ट्रियां लगाई जा सकें, आज मैं हमारी नई गीगा फैक्ट्री की घोषणा करना चाहता हूं जो कि इसी क्लीन एनर्जी के मिशन का हिस्सा है.

Power Electronics के लिए नई गीगा फैक्ट्री की घोषणा

मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले साल मैंने जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स की स्थापना की घोषणा की थी, ताकि चार गीगा फैक्ट्रियां स्थापित की जा सकें. आज मैं पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए हमारी नई गीगा फैक्ट्री की घोषणा करना चाहता हूं.

AGM के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो पैन-इंडिया 5G नेटवर्क के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा.

दिवाली तक देश में 5G सर्विस होगी लॉन्च

Jio ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के मेट्रो शहरों में दिवाली 2022 तक Jio 5G सेवाओं को लॉन्च करने की घोषणा की. दिसंबर 2023 तक 18 महीनों में पूरे भारत को कवर करने के लिए इसे अन्य शहरों और कस्बों में तेजी से विस्तारित किया जाएगा.

JioAirfiber नाम से एक नया वाईफाई हॉटस्पॉट लॉन्च करने की घोषणा की

Reliance Jio के चेयरपर्सन आकाश अंबानी ने JioAirfiber नाम से एक नया वाईफाई हॉटस्पॉट लॉन्च करने की घोषणा की, जो उपभोक्ताओं को फाइबर जैसी इंटरनेट स्पीड का उपयोग करने की अनुमति देगा. आकाश ने कहा कि Jio 5G बिना किसी तार के हवा में अल्ट्रा-हाई फाइबर जैसी गति देता है. हम इसे JioAirFiber कह रहे हैं. JioAirFiber के साथ, अपने घर या कार्यालय को गीगाबिट-स्पीड इंटरनेट से तुरंत कनेक्ट करना वास्तव में आसान होगा.

0

क्लाउस बेस्ड पीसी सर्विस लॉन्च करेगा रिलायंस जियो

आकाश अंबानी ने जियो की 5जी सर्विस के बारे में बताया कि यह अल्ट्रा हाई स्पीड फिक्स्ड ब्रॉडबैंड है जिसकी मदद से देशभर के हर क्लासरूप में हाई क्वालिटी एजुकेशनल कंटेट मुहैया कराया जा सकेगा. इसके अलावा रिलायंस जियो क्लाउड आधारित पीसी सर्विस लॉन्च करेगा. 5जी स्मार्टफोन के लिए गूगल के साथ मिलकर काम किया ही जा रहा है. इसके अलावा स्वदेशी रूप से एंड-टू-एंड 5G स्टैक डेवलप किया है जो क्वांटम सुरक्षा जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगी. इसे जियो के 2000 से ज्यादा यंग इंजीनियरों ने इन-हाउस डेवलप किया है.

इस साल नया FMCG कारोबार लॉन्च करेगी रिलायंस

रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि इस साल नया FMCG कारोबार लॉन्च किया जाएगा. वॉट्सऐप और जियो मार्ट के बीच नया करार किया गया है. इसके तहत जियो मार्ट के लिए व्हाट्सएप पे की सुविधा मिल सकेगी.

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पेट्रोकेमिकल क्षमता का विस्तार करने के लिए अगले पांच वर्षों में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी की वार्षिक आम बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि निवेश एक पीटीए संयंत्र स्थापित करने, पॉलिएस्टर क्षमता का विस्तार करने, विनाइल श्रृंखला की तीन गुना क्षमता और संयुक्त अरब अमीरात में एक रासायनिक इकाई स्थापित करने में होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×