ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब घर-घर ब्रॉडबैंड,इंटरनेट TV से लेकर ग्रॉसरी तक पहुंचाएगी रिलायंस

रिलायंस की आक्रामक विस्तार नीति से बाजार में हलचल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपने सस्ते मोबाइल डेटा से मोबाइल सर्विसेज सेक्टर की कंपीटिटर कंपनियों के पसीने छुड़ा देने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब इंटरनेट सेवा और केबल टीवी सेक्टर में धमाकेदार शुरुआत का ऐलान किया है.

कंपनी ने बुधवार को पूरे देश में ब्रॉडबैंड नेटवर्क शुरू करने का ऐलान किया. इस फाइबर-टु-होम ब्रॉडबैंड नेटवर्क का नाम जियो गीगा फाइबर नेटवर्क रखा गया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी ई-कॉमर्स सेवाओं के लिए किराना स्टोरों से टाई-अप का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुधवार को कंपनी के एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया कराने के लिए फाइबर कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करेगी. इसे जियो गीगा फाइबर सेवा का नाम दिया गया है जो देश भर के 1100 शहरों में घरों और कारोबारी दफ्तरों में सर्विस मुहैया कराएगी.

दुनिया के दूसरे बड़े टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस के सस्ते मोबाइल डाटा सेवाओं ने प्रतिस्पर्धी कंपनियों के काफी मुश्किलें खड़ी कर दी है. रिलांयस की जियो सर्विस की लांचिंग से पहले भारत में हर दिन कंज्यूमर को अधिकतम 0.23 GB डाटा मिलता था. लेकिन जियो आने के बाद कस्टमर को हर दिन 2 GB डेटा मिलने लगा. फाइबर नेटवर्क इसे और बढ़ा सकता है. इसके जरिये कस्टमर को टेलीविजन कंटेंट से लेकर मूवी तक डिलीवर किया जाएगा.   

रिलायंस के इस ऐलान के बाद डीटीएच सर्विसेज प्रोवाइडर डिश टीवी ने कहा कि फाइबर-टु-होम केबल सर्विस की तरह ही है लेकिन लाइन में बने घरों के लिए महंगी होगी. मुंबई, बेंगलुरू, गुड़गांव और ऐसी ही शहर जहां ऊंची इमारतें हैं वहां इसकी लागत कम होगी. यहां कारोबार के अच्छे मौके होंगे.

रिटेल कारोबार को मजबूती देने की स्ट्रेटजी

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब रिटेल में अपने पांव मजबूती से जमाना चाहती है. इसके लिए वह किराना स्टोरों से टाई-अप कर सकती है. अमेजन और वॉलमार्ट की ओर से फिल्पकार्ट के अधिग्रहण के बाद भारतीय ऑनलाइन ग्रॉसरी मार्केट में प्रतिस्पर्धा काफी तेज हो गई है. भारतीय ऑनलाइन ग्रॉसरी मार्केट लगातार बढ़ रहा है और रिलायंस रिटेल इस बाजार के एक हिस्से पर अपना कब्जा जमाना चाहती है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम के बाद मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में तीन करोड़ व्यापारी और दुकानदार हैं जिनकी ग्राहकों तक सीधी पहुंच है. कंपनी के लिए हाईब्रिड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए बेहतरीन मौके हैं. कंपनी की यह पहल रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो इनफोकॉम को जोड़ देगी. इससे किराना स्टोर फुलफिलमेंट प्वाइंट के तौर पर उभर कर सामने आएंगे.

अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों के पास वेयरहाउसों और फुलफिलमेंट सेंटरों का बड़ा नेटवर्क है, जहां से ऑनलाइन ग्राहकों तक मोबाइल से साबुन तक हर चीज पहुंचाई जा रही है. एवेन्यू सुपरमार्ट लिमिटेड और अब रिलायंस रिटेल किराना स्टोरों पर दांव लगा रही है ताकि अपनी डिलीवरी की पहुंच बढ़ा सके.

इनपुट : ब्लूमबर्ग क्विंट

ये भी पढ़ें : कपड़ों की ऐसे करें ऑनलाइन खरीदारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×