ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस के पेट्रो-रिफाइनिंग बिजनेस का 25% खरीदेगी सऊदी अरामको? 

सऊदी अरब की कंपनी अरामको रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़े दांव की तैयारी में 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सऊदी अरब की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी अरामको रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल बिजनेस का 25 फीसदी हिस्सा खरीद सकती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस सौदे से 10 से 15 अरब डॉलर यानी 700 से 850 अरब रुपये मिल सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक अरामको रिलायंस के रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल बिजनेस में 25 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए काफी सघन बातचीत कर रही है. हालांकि रिलायंस की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई गई है.

0

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस साल फरवरी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीईओ अमीन नसीर ने भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत कई कंपनियों में निवेश का ऑफर दिया था.

रिफाइनरी-पेट्रोकेमिकल बिजनेस का 25 फीसदी हिस्सा क्यों बेच रही रिलायंस

सूत्रों के मुताबिक एनर्जी से लेकर टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस में सक्रिय रिलायंस अब अपने बिजनेस का वर्गीकरण करना चाहती है. अपने कुछ कारोबारों का आकार भी वह छोटा करना चाहती है ताकि उसकी हिस्सेदारी बेचने से मिले पैसे से विस्तार किया जा सके. रिलायंस देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी है और इसे इस वक्त अपनी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल बिजनेस का एक हिस्सा बेचने की अच्छी कीमत मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरामको को रिलायंस के रिफाइनरी बिजनेस में दिलचस्पी क्यों ?

दरअसल सऊदी अरब कच्चे तेल की सप्लाई के लिए भारत को रीजनल हब बनाना चाहता है इसलिए वह यहां रिफाइनरी और भंडारण क्षमता बढ़ाने में निवेश करना चाहता है. यही वजह है अरामको की ओर से रिलायंस के रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल बिजनेस का एक हिस्सा खरीदने की तैयारी चल रही है.

पिछले साल अरामको ने यूएई की कंपनी एडनॉक के साथ मिल कर महाराष्ट्र के रत्नागिरी में प्रति दिन 12 लाख बैरल की क्षमता वाला रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट लगाने का ऐलान किया था. हालांकि प्रोजेक्ट के लिए किसानों ने जमीन देने से इनकार कर दिया था. अब इस प्रोजेक्ट को कहीं और शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×