ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: कैसा रहेगा आज शेयर मार्केट का हाल, विदेशी बाजार में क्या चल रहा

Nifty 50, Nifty Bank और BSE का सेंसेक्स शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले हफ्ते गुरुवार को बंद हुए शेयर बाजार में तेजी दर्ज हुई थी, लेकिन शुक्रवार को निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी 50 इंडेक्स 43 अंक टूटकर 16,584 अंक पर बंद हुआ जबकि BSE का सेंसेक्स 48 अंक टूटकर 55,769 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स 338 अंक गिरकर 35,275 के स्तर पर बंद हुआ.

इस हफ्ते मार्केट की दिशा तय करने में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बड़ी भूमिका होगी. RBI की मौद्रीक नीति समीक्षा बैठक में जो कुछ तय होगा उसका असर मार्केट पर देखने को मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 436.94 अंक उछलकर 55,818.11 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 105.25 अंक की बढ़त के साथ 16,628 अंक पर बंद हुआ था.

इंट्रा डे (Intra Day) में ट्रेड करने वालों के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, इंफोसिस, सन फार्मा के स्टॉक्स अच्छे साबित हो सकते हैं.
0

किन शेयरों में तेजी और किन शेयरों में देखी जा सकती है गिरावट?

सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार में ओनएनजीसी, इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन, एनएमडीसी, ऑनमोबाइल ग्लोबल, लुपिन, एपटेक, जेबीएम ऑटो, RSWM और नाहर इंडस्ट्री जैसे शेयर तेजी दिखा सकते हैं. शेयर मार्केट एक्सपर्ट के अमुसार आने वाले दिनों में भ इन शेयर्स में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

वहीं सोमवार का बाजार Marico, Gokaldas Exports, कोलगेट पाल्मोलाइव, शारदा क्रॉपकेम, होम फर्स्ट फाइनेंस और कोरोमंडल इंटरनेशनल जैसे शेयरों के लिए अच्छा साबित नहीं होगा. इम शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×