शेयर बाजार (Share Market) में निफ्टी 50 (Nifty 50) में 7 जून को सुधार देखने को मिल सकता है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को मार्केट में बड़ी गिरावट के बाद सोमवार को भी शेयर बाजार ने निराश किया और लाल निशान पर आकर बंद हुआ. लेकिन आज निफ्टी 50 में बढ़ोतरी के संकेत हैं.
मिंट से बातचीत में एचडीएफसी सिक्योरिटी के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट ने कहा कि, शेयर बाजार को देखने वाले पिछले एक हफ्ते से देख रहे हैं कि निफ्टी 16,800 से 16,450 के स्तर के आसपास घूम रहा है. इसलिए शॉर्ट टर्म में इसके ऊपर उठने की संभावना है."
मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक छायरोकेयर टेक, अडानी गैस, आरबीएल बैंक, कोरोमंडल इंटरनेशनल, जुबिलियंट लाइट और पी एंड जी हेल्थ के शेयरों में तेजी रह सकती है. वहीं Ramco सीमेंट, गुजरात अंबूजा, Carborundum Universal, गुजरात गैस, टाटा इनवेस्टमेंट और अपोलो टायर्स में गिरावट आ सकती है.
सोमवार को भी बाजार में गिरावट रही और तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 93.91 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,675.32 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.75 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,569.55 पर बंद हुआ.
दुनियाभर में हो रहे फैसले तय करेंगे मार्केट की दिशा
दुनियाभर में अलग-अलग कई ऐसे नीतिगत फैसले हो रहे हैं जो इस हफ्ते शेयर मार्केट की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे.
रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया मंगलवार को नीतिगत फैसला लेगा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बुधवार को ब्याज दरों को लेकर फैसला लेगा
वर्ल्ड बैंक मंगलवार को ग्लोबल इकनॉमिक प्रॉस्पेक्ट रिपोर्ट जारी करेगा
यूरोपियन सेंट्रल बैंक गुरुवार को ब्याज दरों को लेकर फैसला लेगा
शुक्रवार को अमेरिका और चीन अपने महंगाई के आकड़े जारी करेगा
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)