ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार में तेजी, किन स्टॉक्स पर रखें नजर?

वोटिंग शुरू होने के बाद से ही सेंसेक्स का मार्केट कैप 26 लाख करोड़ रुपये बढ़ चुका है या 3,500 अंक से ज्यादा चढ़ चुका है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे 4 जून को जारी होने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही भारतीय शेयर बाजार (Share Market) उत्साहित नजर आ रहा है. निवेशकों में बैचेनी और उत्साह दोनों है.

लेकिन फिलहाल निवेशकों को अपनी राणनीति कैसी रखनी चाहिए? म्युचुअल फंड/SIP करने वालों को क्या ध्यान रखना होगा? और किन स्टॉक्स (Stocks To Watch) पर इस दौरान नजर रख सकते हैं, चलिए एक्सपर्ट्स से जानते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"शायद बाजार ने पहले ही नतीजों को भाप लिया है"

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं लेकिन बाजार 1 जून के एग्जिट पोल का भी इंतजार नहीं कर रहा और लगातार सेंसेक्स-निफ्टी पर नए रिकॉर्ड बना रहा है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, पहले चरण का मतदान शुरू होने के बाद से ही सेंसेक्स का मार्केट कैप 26 लाख करोड़ रुपये बढ़ चुका है या 3,500 अंक से ज्यादा चढ़ चुका है.

पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को था. तब सेंसेक्स 71,816 के निचले स्तर पर बना हुआ था. लेकिन मतदान के बाद देखें तो सेंसेक्स 75,390 पर बंद हुआ. इस बीच, बीएसई का मार्केट कैप 26.36 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 419.95 लाख करोड़ रुपये हो गया है. ये भी एक नया रिकॉर्ड है.

सेबी रजिस्टर्ज फाइनेंशियल एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी ने क्विंट हिंदी से बातचीत में कहा कि जब भी चुनावी नतीजे आते हैं तब बाजार रिएक्ट करता ही है, हो सकता है बाजार ने पहले ही नतीजों को भाप लिया हैं इसीलिए बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. अगर बाजार की अपेक्षा के हिसाब से नतीजे आएं (जो चाह रहा है कि मजबूत सरकार बने) तो जाहिर तौर पर बाजार चढ़ेगा ही और इसका उलटा होने पर नेगेटिव असर देखने को मिलेगा.

उन्होंने आगे कहा कि, "बाजार चाहता है कि मजबूत सरकार बने, ताकी सही फैसले लिए जा सके, अच्छी नीतियां बदलने की बजाय बरकरार रहे."

वहीं फाइनेंशियल एक्सपर्ट शरद कोहली सतर्कता बरतने की सलाह देते हैं:

"ये भी ध्यान रहे कि इसी दौरान बाजार में वोलेटिलिटी भी बनी है, इस उतार चढ़ाव का कारण भी चुनावी नतीजों को लेकर ही है. एक तरफ बाजार मान रहा है कि उसकी अपेक्षा के अनुसार नतीजे आएंगे तो दूसरी तरफ बादार ऐसी भी अटकलें लगा रहा है कि नतीजें अपेक्षाओं के विपरीत आएंगे. निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए मेरी यही सलाह रहेगी कि उन्हें सतर्कता से चलना चाहिए."
शरद कोहली, फाइनेंशियल एक्सपर्ट

इक्विटी मार्केट: "सही टाइमिंग की जगह, टाइम देना सीखें"

शरद कोहली ने क्विंट हिंदी से बातचीत में कहा कि, निवेशकों को चाहिए कि वे मार्केट में हो रहे करेक्शन या जब बाजार नीचे जा रहा है उसका फायदा उठाए. ऐसे समय में निवेश कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे एक मुश्त इक्विटी बाजार में निवेश करना अच्छी रणनीति नहीं है. थोड़ा-थोड़ा कर निवेश करें, बाजार जब अलग-अलग लेवल पर होता है, कभी ऊपर कभी गिरा हुआ होता है ताकी आपको इसका फायदा मिले.

वहीं सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर श्वेता जैन क्विंट हिंदी से बातचीत में निवेशकों को झट से फायदे कमाने की सलाहों, सुझावों और तरीकों से सावधान रहने की सलाह देती है.

निवेशकों को झट से फायदे कमाने की सलाहों, सुझावों और तरीकों से सावधान रहना चाहिए. इससे उन्हें ज्यादातर नुकसान ही होगा. हमेशा बेसिक नियमों का पालन करें. इक्विटी बाजार में फायदे के लिए वहां बने रहें और निवेश करते रहें. रिकॉर्ड ऊंचाई पर पैसा निकालना और फिर वापस निवेश करने से कुछ नहीं होगा. सही टाइमिंग के पीछे जाने की बजाय, बाजार को टाइम देना सीखे ताकी अच्छे रिटर्न मिल सकें.
श्वेता जैन, सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"म्युचुअल फंड/SIP का चुनावी नतीजों से कोई लेना देना नहीं"

फाइनेंशियल एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी से जब पूछा गया कि चुनावी नतीजों को लेकर म्युचुअल फंड/SIP में क्या रणनीति होनी चाहिए इस पर वो कहते हैं कि, "SIP में इंवेट के आधार पर निवेश नहीं होना चाहिए. चुनावी नतीजे तो हर 5 साल में आएंगे, अब हर 5 साल में आप रणनीति नहीं बदल सकते. SIP में निवेश लॉन्ग टर्म के लिए होता है और वो इन इवेंट को नजरअंदाज करते हुए जारी रहने चाहिए. SIP में निवेश का इससे कोई लेना देना नहीं है."

वहीं इस दौरान ये भी चर्चा है और कई जगह पर सलाह दी जा रही है कि ये सही समय है SIP में टॉप अप करने का, लेकिन जितेंद्र सोलंकी इस बात को खारिज करते हैं.

वो कहते हैं, "SIP में निवेश या टॉप-अप का इससे कोई लेना देना नहीं है, बाजार किस ओर जाएगा ये किसी को नहीं पता. SIP आप लंबे से लंबे समय के लिए करते हैं, अपने गोल को ध्यान रखें, अगर आपके पास निवेश के लिए फंड है तो निवेश करें."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन स्टॉक्स पर रखें नजर?

शरद कोहली ने बताया कि बाजार की संभावना के अनुसार नतीजे आते हैं तो अभी से इंफ्रा से जुड़े स्टॉक्स पर नजर बना कर रख सकते हैं, डिफेंस से जुड़े स्टॉक्स, इसमें भारत का निर्यात बढ़ा है. आगे संभावनाएं अच्छी हो सकती हैं. रेलवे स्टॉक्स, रिन्युवेबल एनर्जी, पावर, एनर्जी, ईवी से जुड़े स्टॉक्स अच्छा मुनाफा दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×