ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 32 अंक चढ़ा, Coal India 4% गिरा

Share Market News Today: निफ्टी पैक में 3.13% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में पॉवरग्रिड का शेयर रहा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market News Today: हफ्ते के पहले दिन सोमवार 15 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) मामूली बढ़त के साथ फ्लैट बंद हुआ. दिनभर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. अंत में BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.05% या 32 अंक बढ़कर 60,718 पर सेटल हुआ. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक NSE निफ्टी (Nifty 50) 0.04% या 6.7 अंक की तेजी के साथ 18,109 पर क्लोज हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिडकैप स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.32% की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.25% टूटा.

निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

निफ्टी पैक में 3.13% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में पॉवरग्रिड का शेयर रहा. ONGC, ITC और सिप्ला के शेयर भी 2% से ज्यादा चढ़े.

निफ्टी के 50 शेयर्स में 22 शेयर हरे और 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

सेंसेक्स के शेयरों में भी सबसे ज्यादा फायदे में पॉवरग्रिड रहा. ITC, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और कोटक बैंक के शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी रही.

Coal India का शेयर 4% गिरा

खराब तिमाही नतीजे के बाद सोमवार को कोल इंडिया (Coal India) का शेयर 4.34% की कमजोरी के साथ बंद हुआ. टाटा स्टील (3.32%), हिंडालको (2.68%), आयशर मोटर्स (1.47%) और SBI लाइफ (1.46%) गिरा.

बाजार में फ्लैट कारोबार की क्या रही वजह?

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतो के बीच सुबह घरेलू बाजार ने अच्छी शुरुआत की थी. सेंसेक्स 60,837 और निफ्टी 18,140 पर खुला था. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 61,036 और निफ्टी ने 18,210 स्तर का अपना इंट्रा-डे हाई बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाजार में बुल्स और बेयर्स के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली. एक तरफ IT, फार्मा, और FMCG शेयरों ने मार्केट को सपोर्ट किया, वहीं दूसरी तरफ PSU बैंक, मेटल शेयरों ने बाजार पर दबाब बनाने का काम किया.

वॉल्यूम टॉपर

वॉल्यूम के हिसाब से सोमवार को ONGC, ITC और कोल इंडिया के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.58% की मजबूती के बाद 15.46 पर आ गया है.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.45% की तेजी रही. IT, रियलिटी, FMCG और मीडिया इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. वहीं, PSU बैंकिंग शेयरों में आज बिकवाली देखी गई. PSU बैंक इंडेक्स 1.43% गिरा. मेटल इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की कमजोरी रही.

इससे पहले शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 767 अंक चढ़कर 60,686 पर क्लोज हुआ था. इसी तरह NSE निफ्टी 229 अंक की बढ़त के साथ 18,102 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×