Share Market News Today: मंगलवार 5 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लगातार दूसरे दिन हरे निशान के ऊपर बंद हुआ. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.75% यानी 445 अंक बढ़कर 59,744 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 इंडेक्स 0.74% या 131 अंक की बढ़त के साथ 17,822 पर क्लोज हुआ.
इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा
निफ्टी 50 के शेयर्स में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (10.87%), इंडसइंड बैंक(4.36%), कोल इंडिया(4.21%), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन(2.89% ), भारती एयरटेल(2.62%) शीर्ष पर रहे.
जबकि सिप्ला (2.4% डाउन), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.06% डाउन), श्री सीमेंट (1.79% डाउन), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट (1.58% डाउन), सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (1.38% डाउन) के स्टॉक्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.
डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 74.44 पर बंद
विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 74.44 पर बंद हुआ. रुपया कमजोर नोट पर खुला और दिन के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सबसे अधिक मजबूती 74.41 और 74.63 का निचला स्तर देखा गया. बाजार बंद होने तक स्थानीय करेंसी अंतत: 74.44 प्रति डॉलर पर बंद हुई, जो पिछले बंद के मुकाबले 13 पैसे कम है.
सोमवार 4 अक्टूबर को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.31 पर बंद हुआ था.
मार्क जकरबर्ग को 6 अरब डॉलर और जेफ बेजोस को 4.6 अरब डॉलर का नुकसान
फेसबुक के शेयर की कीमत सोमवार को लगभग 5% गिर गई. इस तरह पिछले एक महीने में नुकसान बढ़कर 15% हो गया है. अन्य टेक्नोलॉजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट के साथ अमेजन में लगभग 3% की गिरावट आई. इसके बाद Apple, Microsoft और Google का स्थान रहा.
फेसबुक के शेयर की कीमत में गिरावट के कारण मार्क जुकरबर्ग को 6 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति का घाटा हुआ जबकि अमेजन के शेयर की कीमत गिरने से जेफ बेजोस को एक दिन में 4.83 बिलियन डॉलर से अधिक का घाटा हुआ. वॉल स्ट्रीट पर टेक्नोलॉजी सेक्टर के शेयरों पर दबाव था क्योंकि निवेशकों ने उच्च मुद्रास्फीति और उच्च ब्याज दरों के बारे में चिंताओं का अनुमान लगाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)