ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: ग्लोबल मार्केट सुस्त, कैसा रहेगा भारतीय शेयर बाजार का हाल?

Share Market Prediction: मजबूत शुरुआत के बाद दिन के निचले स्तर पर फिसले अमेरिकी बाजार.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market Prediction: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्ती के संकेत घरेलू शेयर बाजार के सेंटीमेंट्स पर निगेटिव असर डाल सकते हैं.

हालांकि, गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बुल्स का दबदबा रहा, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 515.31 अंक चढ़कर 59,332.60 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 124.25 अंक की मजबूत होकर 17,659 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 36 पैसे गिरकर 79.61 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

ग्लोबल मार्केट से आज सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं. गुरुवार को डाओ जोन्स (Dow Jones) में हल्की बढ़त दिखी और यह दिन की ऊंचाई से 300 अंक फिसलकर बंद हुआ. नैस्डैक (Nasdaq) में 0.6 फीसदी की गिरावट रही. SGX निफ्टी 18.50 अंकों की कमजोरी के साथ 17668 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

बाजार पर इसका भी असर

आज IIP (जून) और CPI (जुलाई) के आंकड़े आएंगे. सोने और चांदी में ऊपरी स्तर से दबाव है. कच्चा तेल (Crude Oil) बढ़कर 99 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया है.

FIIs/DIIs डेटा

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले 10 दिनों में भारतीय शेयर बाजार में 12,190 करोड़ रुपये का निवेश किया है. पिछले कारोबारी सत्र में विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने बाजार में 2298.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. हालांकि, इसी दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 729.56 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले, लेकिन बाजार बढ़त बनाने में कामयाब रहा.

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Balaji Speciality Chemicals: बालाजी अमींस की सब्सिडियरी ने आईपीओ (IPO) लाने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं. इसमें 250 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि मौजूदा निवेशक 2.6 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे.

Aster DM Healthcare: एस्टर डीएम हेल्थकेयर का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट जून तिमाही में 35 फीसदी बढ़कर 79.77 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

Lumax Auto: प्रति शेयर टारगेट प्राइस 268 रुपये का है. 11 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 231 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 37 रुपये या करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Zydus Lifesciences: प्रति शेयर टारगेट प्राइस 440 रुपये का है. 11 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 382 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 58 रुपये या करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Divi's Laboratories: प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4900 रुपये का है. 11 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 3,955 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 945 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

आज 700 से अधिक कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी. इनमें ONGC, LIC, Hero MotoCorp और Bajaj Electricals शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×