Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार, 12 अक्टूबर को तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 478.59 अंक मजबूत होकर 57,625.91 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 140.05 अंक बढ़कर 17,123.60 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 12 पैसे गिरकर 82.33 पर बंद हुआ.
किन शेयरों से सबसे अधिक मुनाफा?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सेंसेक्स पर सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाले शेयरों में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, IndusInd बैंक, NTPC, M&M, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर शामिल थे.
कौन से शेयर सबसे अधिक टूटे
दूसरी तरफ सेंसेक्स पर एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और टाइटन कंपनी के शेयर सबसे अधिक टूटे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)