Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार, 24 नवंबर को बड़ी बढ़त देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 762.10 अंक मजबूत होकर 62,272.68 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 216.85 अंक बढ़कर 18,484.10 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 29 पैसे की बढ़त के साथ 81.64 पर बंद हुआ.
किन शेयरों से सबसे अधिक मुनाफा?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी पर सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स, HDFC लाइफ, BPCL, इंफोसिस और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर शामिल थे. अपोलो हॉस्पिटल्स और HDFC लाइफ के शेयर 4.5% से ऊपर चढ़े हैं.
कौन से शेयर सबसे अधिक टूटे?
दूसरी तरफ निफ्टी पर सिप्ला, कोल इंडिया, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक टूटे हैं. सिप्ला के शेयरा आज बाजार में 0.98% टूटे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)