ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market लाल निशान पर बंद, सेंसेक्स 51 अंक फिसला, Nifty 17382 अंक पर पहुंचा

Stock Market News: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 51.73 अंक गिरकर 58,298.80 पर बंद हुआ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार,4 अगस्त को कमजोरी देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 51.73 अंक गिरकर 58,298.80 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 6.15 अंक फिसलकर 17,382 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 30 पैसे गिरकर 79.45 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंसेक्स में Sun Pharma के शेयरों का प्रदर्शन 2.46% की बढ़त के साथ सबसे शानदा रहा, इसके बाद नेस्ले इंडिया, इंफोसिस और डॉ रेड्डीज का स्थान रहा. वहीं दूसरी तरफ 3% की गिरावट के साथ NTPC का प्रदर्शन सेंसेक्स पर सबसे खराब रहा, जिसके बाद एसबीआई और एक्सिस बैंक के शेयर थे.

रेपो रेट में RBI करेगा बदलाव? मौद्रिक नीति समिति के फैसले पर बाजार की नजर

कल भारत के केंद्रीय बैंक- RBI के मौद्रिक नीति समिति की 3 दिन की बैठक खत्म होगी और RBI यहां रेपो रेट को कोरोना महामारी के पहले के स्तर तक बढ़ा सकता है. अधिकांश अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) एक बार फिर से रेपो-रेट में 50 आधार अंकों (बेसिस प्वाइंट) की बढ़ोतरी करेगी.

ब्लूमबर्ग के सर्वे में 27 अर्थशास्त्रियों में से 13 ने कहा कि वे रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की उम्मीद करते हैं जो रेपो दर को 5.40% तक ले जाएगा, जो कि अगस्त 2019 में आखिरी बार देखा गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×